विविध ख़बरें
भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक द्वारा गणेश हाथी को लेकर लगाये गये आरोप पूरे तरीके से बेबुनियाद और गलत है
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक द्वारा गणेश हाथी को लेकर लगाये गये आरोप पूरे तरीके से बेबुनियाद और गलत है। भाजपा शासनकाल में इसी गणेश हाथी ने 18 से अधिक गांव वालो को कुचल के मारा है और गणेश हाथी की मौत की जांच सरकार के द्वारा की जा रही है। इस मामले में संवेदनशील बरतते हुये, जिम्मेदारी बरतते हुये नेता प्रतिपक्ष द्वारा जांच के नतीजों की प्रतीक्षा करनी चाहिये। सिर्फ सनसनी फैलाने के लिये जिस तरीके के बेबुनियाद और गलत आरोप धरमलाल कौशिक ने लगाये है, वह बेहद दुखद है। धरमलाल कौशिक जी विधानसभा अध्यक्ष राज्य सरकार में मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे है। इतनी गैर जिम्मेदार राजनीति धरमलाल कौशिक जी के स्तर के अनुरूप नहीं है।