छत्तीसगढ़
भाजपा झूठ और भ्रम फैलाने वाली पार्टी, कोटा के मतदाता सावधान रहे-अटल श्रीवास्तव
कोटा कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव बेलगहना ब्लॉक में किया जनसंपर्क
बिलासपुर। कोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लगातार विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में मतदाताओं तक पहुंचकर सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। एवं 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आशीर्वाद और समर्थन मांग रहे हैं। आज अटल श्रीवास्तव बेलगहना ब्लाॅक के ग्राम जरगा, सुखेना, मिट्ठूनवागावं, करवाकदम चैक, पहाड़ बछाली, डाड़बछाली, खोनसाय नगावांव, रिगरिगा, बिटकुली, कसाईबहरा ग्राम में सघन जनसंपर्क किया। छोटी-छोटी सभाएं लेकर मतदाताओं से सीधे संवाद किया।
अटल श्रीवास्तव ने आज बेलगहना के मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने “जो कहा, सो किया” वादे से ज्यादा किया। सभी वर्ग के लिए कार्य किया। उसी तरह 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार, भरोसे की सरकार बनेगी। सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा, स्व सहायता समूह की बहनों का कर्ज माफ होगा, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं, सरकारी स्कूलों में फीस नहीं लगेगी। माताओं-बहनों को बड़ी राहत देने की वादा करते हुए प्रति गैस सिलेंडर पर 500 रु. की छुट देने की घोषणा की गई है। अटल श्रीवास्वत ने कहा कि 17.5 लाख गरीबों को आवास, तेंदु पत्ता प्रति बोरा 6000 रुपये एवं 4000 रुपये सलाना बोनस, धान एवं वनोपजों के साथ-साथ तिवरा की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर की जायेगी, युवाओं को रोजगार एवं उद्योग लगाने हेतु ऋण पर 50 प्रतिशत सब्सिडी, एक बड़ी घोषणा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि अंतेष्टी के लिए लकड़ी फ्री एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, 700 नए रीपा बनाये जायेंगे। अटल श्रीवास्तव ने कहा बेलगहना ब्लाॅक में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना, केंदा, खोंगसरा, बेलगहना, टेंगनमाड़ा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले जायंेगे सभी ग्रामों में चलित मेडिकल यूनिट द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जावेगा। बेलगहना ब्लाॅक के संपूर्ण विकास का वादा अटल श्रीवास्तव ने किया। धान खरीदी केंद्र बढ़ाये जायेगें, सरकारी बैंक की स्थापना की जायेंगी।
अटल श्रीवास्तव को बेलगहना क्षेत्र के दौर मे भरपूर जनसमर्थन मिला। ग्रामवासियों एवं वनवासियों ने फूल माला आरती के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान साथ में ब्लाॅक अध्यक्ष रामचंद्र पैकरा, कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, राजकुमार तिवारी, अभिषेक सिंह राजा, राकेश सिंह, नसीम खान, कांग्रेस के पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी, श्रीमती प्रतिभा हरि पैकरा (सरपंच), रामरतन पाव, बेनीराम श्रीवास, झाडूराम पाव, रामसमतु पाव, ईश्वर पाव, लवकेन्द पैकरा, कलेश्वर पैकरा, श्याम यादव, सावन यादव, घासीराम पैकरा, संतोष गंधर्व, सुरेन्द्र पैकरा, लखन लाल गुप्ता, बिकन पाव, भरत गंधर्व, पतराम पाव, ओम प्रकाश गंधर्व, विजय कुमार पाव (मोटू) आदि बड़ी संख्या में शामिल रहे। युवा वर्ग अटल श्रीवास्तव से प्रभावित होकर लगातार समर्थन प्रदान कर रहा है।