R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

रायपुर रेल मंडल ने उपलब्ध कराया श्रमिक ट्रेन में यात्री के 06 महीने के छोटे बच्चे के लिए गर्म पानी 

       रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में आंशिक रूप से यात्री ट्रेन सुविधाओं का परिचालन हो रहा है साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चल रही है। इन ट्रेनों में आवश्यकतानुसार भोजन सामग्री, पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। समय-समय पर यात्रियों की सहायतार्थ अनुरोध पर चिकित्सा सुविधाएं आवश्यक वस्तुएं रायपुर रेल मंडल ने अपने स्टेशनों पर श्रमिक ट्रेनों में उपलब्ध करवाई है।

       इसी कड़ी में दिनांक 21 जून 2020 को गाड़ी संख्या 09143 बांद्रा टर्मिनल – हावड़ा श्रमिक स्पेशल में कोच संख्या 56620 में सीट क्रमांक 72 पर यात्रा कर रहे यात्री श्री उमेश जी द्वारा अपने 06 महीने के छोटे बच्चे के लिए गरम पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिसकी सूचना मिलते ही रायपुर रेलवे स्टेशन पर उक्त यात्री के बच्चे के लिए वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग स्टाफ ने गर्म पानी उपलब्ध करवाया। श्रमिक ट्रेन के यात्री ने रेल प्रशासन के मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

 

 

समपार फाटक क. 382 टेहका फाटक मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा

 

       रायपुर। रायपुर रेल मंडल के भाटापारा- निपानिया सेक्शन के समपार फाटक कमाक 382 (किमी.759/3-5 अप लाइन) समपार फाटक पर रेलवे ट्रैक की आवश्यक मरम्मत का कार्य दिन मंगलवार दिनांक 23.06.2020 को सुबह 06:00 बजे से दिन गुरुवार दिनांक 25.06.2020 को शाम 06:00 बजे तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

       समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं।

Related Articles

Back to top button