जबलपुरमध्य प्रदेश
घाटों पर व्यवस्था बनाने में सिविल डिफेंस ने दिया सहयोग
जबलपुर। छठ महापर्व के अवसर पर ग्वारीघाट, अधारताल तालाब, तिलवारा घाट, मानेगांव तालाब एवं विभिन्न घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था में सिविल डिफेंस वार्डन, होमगार्ड्स एवं एसडीआरएफ के जवानों ने सराहनीय सहयोग दिया।
छठ महापर्व पर घाटों पर तैनात सिविल डिफेंस कर जवानों के साथ डिविजनल वार्डन सुनील गर्ग, सीडीआई पुष्पेंद्र अहिरवार ने भी मौजूद रहे।