छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
विधानसभा निर्वाचन 2023: मतगणना कार्य के लिए किया गया रेंडमाईजेशन
दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य हेतु 6 विधानसभाओं के प्रेक्षकों श्री नितिन सिंग भादूरिया, श्री आर ललवेना, श्री दीपक कुमार मीना, डॉ.राज कृष्ण पृथी, श्री सुवेन्दू कंनयूंगा,े श्री सुकुमार सरकार, श्री तारीक महबूद, डॉ.बी.नवीन कुमार, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में मतगणना कार्य के लिए रेंडमाईजेशन किया गया। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में रेंडमाईजेशन की कार्यवाही की गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।