छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
धान खरीदी केन्द्र व शासकीय उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण
दुर्ग। कलेक्टर एवं एसडीएम के निर्देशन में अतिरिक्त तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता ने विगत 13 दिसम्बर को दुर्ग तहसील के धान खरीदी केन्द्र व शासकीय उचित मूल्य दुकान थनौद का आकस्मिक निरीक्षण कर किसानों एवं हितग्राहियों से चर्चा की गई। धान खरीदी केंद्र में 30 किसानों से 1695.20 क्विंटल धान खरीदी की गई है। निरीक्षण में मापक यंत्र से धान की नमी की जांच एवं तौलाई भी करवाया गया। साथ ही किसानों से चर्चा भी की गई। समिति प्रबंधक ने बताया की नियमित रूप से धान का उठाव जारी है। किसानों को भुगतान भी की जा रही है। पर्याप्त मात्रा में बारदाने भी उपलब्ध है। समिति प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी को प्रति सप्ताह स्टॉक सत्यापन कराए जाने हेतु कहा गया। शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपस्थित हितग्राहियों ने नियमित रूप से राशन मिलना संतोषजनक बताया।