विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन
दुर्ग। जिले के ग्राम बरहापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जनप्रतिनिधि श्री सागर वर्मा सदस्य जनपद पंचायत धमधा, सरपंच श्री छत्रपाल चंदेल ग्राम पंचायत बरहापुर, श्री रामेश्वरं साहू पंच, श्री गणेश साहू पंच, श्री वीर सिंह साहू उप सरपंच, श्री भूपेंद्र द्विवेदी, श्री मंशाराम साहू, बुधारु साहू, भगेंद्र साहू, श्री होरीलाल वर्मा संतराम बांधव एवं विभिन्न विभागों से अधिकारी कर्मचारी जिसमें श्री एस.के. शर्मा प्रभारी अधिकारी, श्री पुनीत कोठारी सचिव ग्राम पंचायत बरहापुर, श्री मनीष कुमार साहू रोजगार सहायक, श्री एम. के देवांगन प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बरहापुर, श्री तेजराम देवांगन प्रधान पाठक मिडिल स्कूल बरहापुर, श्री कमलेश्वर सिंह आरईओ कृषि, सुश्री नेहा बंजारे एएनएम बरहापुर, श्री संध्या धार्मिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्री नितेश ठाकुर गैस एजेंसी एचपी धमधा, संकुल समन्वयक श्री टीकम पटेल एवं ग्राम पंचायत बरहापुर के 250 के लगभग ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, लीड बैंक, आधार अपडेट, खाद्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खाद्य विभाग को उज्ज्वला गैस योजना के तहत 30 आवेदन प्राप्त हुये।