विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत समोदा में
दुर्ग। विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत समोदा तहसील दुर्ग में आयोजित हुआ। जिसमे एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे एवं तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा समोद़ा के नागरिकों को कंप्यूटराइज्ड डिजिटाइजेशन ऑफ लैंड रिकॉर्ड के महत्व और लाभों के संबंध में जागरूक किया गया। हितग्राहियों की निःशुल्क खसरा बी 1 का भी वितरण कराया गया। साथ ही भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण होने ग्राम पंचायत समोदा के पटवारी रत्नेश भदौरिया को एसडीएम के हाथों अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया। इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रूपरेखा अनुसार धरती कहे पुकार की थीम पर नुक्कड़ नाटक, विभिन्न विभागों के केंद्रीय योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से मेरी कहानी, मेरी जुबानी का कार्यक्रम, सामग्रियों/प्रमाण पत्र का वितरण आदि का कार्य सम्पन्न कराया गया। एसडीएम मुकेश रावटे ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं मुख्यतः उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, सहित जनहितैशी योजनाओं के महत्व को उकेरा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग एसडीएम मुकेश रावटे, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, एवं सीईओ शैलेश भगत, नायब तहसीलदार किशोर वर्मा, विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सहित जनपद सदस्य, सरपंच , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
121 पदों के लिए 22 दिसम्बर को रोजगार मेला का आयोजन
रोजगार कार्यालय दुर्ग के बदले खण्डेलवाल भवन, वार्ड क्र. 20 वैशाली नगर में लगेगा केम्प
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 22 दिसम्बर 2023 को समय प्रातः 10.30 बजे से 3.00 बजे तक खण्डेलवाल भवन, सरकारी अस्पताल के सामने, वार्ड क्र. 20, वैशाली नगर भिलाई में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक एस. आर हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर चिखली पो. जेवरा सिरसा रोड दुर्ग के लिए 121 पद रिक्त हैं। जिसमें नर्सिंग स्टॉफ, डायलायसिस टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस, फिजियोथेरेपी, ओटी टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, आप्थेल्मिक टेक्नीशियन, पैथोलॉजी लैब, फिल्ड ऑफिसर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, कार्पाेरेट मेन, गार्ड, अकाउंटेंट, फार्मसिस्ट, कोम्पो. ओपी, जीएम मार्केटिंग, प्लंबर मल्टिपल वर्कर, टीपीए इंचार्ज नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट पद शामिल है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजांे की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमंेट केम्प/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है।
निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, औद्योगिक क्षेत्र, जवाहर नगर गेट के पास, धमधा नाका दुर्ग में अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक युवतीयों को निःशुल्क प्रशिक्षण टेªड गारमेंट मेकिंग में देने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2023 है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8319642983, 8103830896 में सम्पर्क कर सकते है। अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र दुर्ग के प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार पात्रता की शर्ते आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो (जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार/पार्षद/सरपंच) का प्रस्तुत करना होगा। आधार कार्ड की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र (तहसीलदार/नायब तहसीलदार/पार्षद/सरपंच) का प्रस्तुत करें। आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 1 लाख 50 हजार रूपये तक हो आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार/नायब तहसीलदार/पटवारी ) द्वारा जारी हो। आवेदक की उम्र- 18 वर्ष होना अनिवार्य है। अंकसूची (आठवी उतीर्ण ) तथा दो फोटोग्राफ पास पोर्ट साईज जमा करना होगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सेलूद में शिविर का सफल आयोजन
भारत सरकार के निर्देशक श्री मांझी ने किया शिविर का निरीक्षण
शिविर में आरएएफसी के अंतर्गत 15 हजार रुपए, सीआईपी सामुदायिक निवेश अंतर्गत 6 हजार रूपए का अनुदान एवं 7 हितग्राहियों को मिला गैस कनेक्शन
दुर्ग। विकासखंड पाटन के ग्राम सेलूद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों के द्वारा केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान भारत सरकार के निर्देशक श्री सर्वेश्वर मांझी ने शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री मांझी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर योजनाओं की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा।
शिविर में एनआरएलएम के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती श्वेता यादव ने बताया कि आरएएफसी के अंतर्गत 15000 रुपए का अनुदान समूह को दिया जाता है। उसी प्रकार सीआईपी सामुदायिक निवेश में आजीविका चलाने के लिए समूह को 6000 रुपए प्रति समूह दिया जाता है। खाद्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शिविर में 7 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिया गया। खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूर्व में 5 से 10 हितग्राहियों को कनेक्शन वितरित किया गया।
शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सेलूद निवासी श्रीमती मीना ठाकुर को आवास का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से उन्हे आवास मिला और 90 दिन का रोजगार भी दिया गया। कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत सेलूद की 4000 जनसंख्या में 1150 मजदूरों को जॉब कार्ड दिया गया एवं शेष जॉब कार्ड प्रक्रिया में है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ग्राम से सेलूद की सरोज साहू ने बताया कि पहले वह चूल्हे में खाना बनाती थी। जिससे चूल्हे के धुएं से आंख खराब होने की आशंका रहती थी। शिविर में मुझे योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन दिया गया जिसके कारण मुझे अब खाना बनाते समय बहुत राहत मिलेगी।
शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्विनी देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री विपुल गुप्ता तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पाटन श्री मुकेश कोठारी के साथ अन्य विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग में दिशा की बैठक 27 दिसंबर 2023 को
दुर्ग। ग्रामीण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (क्प्ैभ्।) की बैठक श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग की अध्यक्षता में 27 दिसंबर 2023 को कार्यालय जिला पंचायत, दुर्ग के सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे आयोजित की गई है। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा व पाटन के ग्रामीणों को दी केन्द्र सरकार के योजनाओं की जानकारी
दुर्ग। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत राज्य द्वारा तैयार किये गये जागरूकता रथ के द्वारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया जा रहा है। संकल्प रथ द्वारा ज.पं. दुर्ग के 07, धमधा के 5 एवं पाटन के 05 ओ.डी.एफ. प्लस ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस अभिनन्दन पत्र वितरण किया गया है। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारियाँ दी जा रही है। इसी क्रम में जनपद पंचायत दुर्ग के ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्राम पंचायत जेवरा में जागरूकता रथ का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को दिलीप वर्मा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष, गुलाब साहू पूर्व महामंत्री जेवरा मंडल, प्रीति वैष्णव जनपद सदस्य, देवी ध्रुव, वरिष्ठ आंतरिक लेखा परि एवं करारोपण अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित किये जाने पर सम्मान स्वरूप अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया। अभियान के तहत् ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को होने वाले लाभ की जानकारी लेने हेतु मेरी कहानी मेरी जुबानी गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत् श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में शौचालय का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए बताया की पहले उनके घर मे शौचालय नहीं होने से सुबह व रात्रि के समय खुले में शौच जाना पड़ता था, जिससे सांप बिच्छू के खतरे के साथ ही ग्राम में अस्वच्छता फैलती थी एवं खुले में शौच जाने पर बहुत शर्म महसूस होती थी। अभी घर मे शौचालय बनने से इस तरह की परेशानियांे का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
जनपद पंचायत पाटन के ग्राम भनसुली (के) में प्रथम पाली में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्री अशोक साहू, सभापति जनपद पंचायत पाटन श्री दिनेश साहू, सरपंच ग्राम पंचायत भनसुली (के) श्रीमती तुलसी गंेदलाल डहरिया, सचिव श्री दीनबंधु यादव उपसरपंच श्री कमलनारायण साहू एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की सभी योजनाआंे की जानकारी विभाग प्रमुख द्वारा दिया गया। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल गांव को अभिनंदन पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया एवं कविता साहू द्वारा मेरी कहानी जुबानी में व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय से ग्रामवासियों को बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध हुई है। सेग्रीगेशन शेड में कचरा कलेक्शन कर कबाड़ी को बेचकर आमदनी प्राप्त करने की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय पाली में ग्राम केसरा पहुंचा। इस कार्यालय में भागवत सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत केसरा, नरेन्द्र कुमार साहू, उपसरपंच, बिहारी लाल साहू, सचिव, श्री चतुर सिन्हा, राजाराम सिन्हा, नोहर साहू, नारद सेन आदि ग्रामवासी उपस्थित थे। संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्राम पंचायत केसरा के सरपंच को ओ.डी.एफ प्लस मॉडल ग्राम होने पर अभिनंदन पत्र दिया गया। ग्रामवासियांे को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया।
मृतक के परिजनों को मिली 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुडीपारा वार्ड क्र. 14 मालपुरी (कला) तहसील धमधा, जिला दुर्ग निवासी श्री धन्यराज चौहान उर्फ धनंजय चौहान की विगत 29 मार्च 2022 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार ग्राम महमरा थाना पुलगांव तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्रीमती दुर्गी निषाद की विगत 12 अप्रैल 2019 को मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. धन्यराज चौहान के पिता श्री बलराम चौहान को एवं स्व. श्रीमती दुर्गी निषाद के पुत्र श्री धनेश्वर निषाद को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।