रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में स्थित विधानसभा के पास स्थित जीरो पॉइंट चौक के सौंदर्यीकरण कार्यों का आज लोकार्पण किया। इस परियोजना के तहत, मुख्य चौक और सड़क के उद्यानों को नवीनीकृत करने के लिए कुल 37.95 लाख रुपए का निवेश किया गया है। इस सौंदर्यीकरण के माध्यम से, छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और कला को प्रमोट किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और अन्य विधायकों के साथ ही अनेक सांसदों और राजनीतिक नेताओं ने इस अद्भुत कार्यक्रम में शामिल होकर समर्थन जताया।
चौक में बस्तर आर्ट बेल मेटल पेटर्न की मूर्ति लगाई गई है, जिसे 6 मीटर की गोलाई में स्थापित किया गया है। इसके साथ ही, विधानसभा मार्ग के उद्यानों में मुरिया नृत्य करते हुए महिलाओं और पुरुषों की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। उद्यान में बस्तर आर्ट बेल मेटल से तैयार की गई कलाकृतियों ने चौक और उद्यान को सजीव और रंगीन बना दिया है।