नगर निगम रिसाली और भिलाई-3 चरोदा केटल-फ्री बनने की ओर अग्रसर
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में राजस्व शिविर भी लगेंगे
दुर्ग। जिला प्रशासन द्वारा जिले के नगरीय निकायों की सड़कों को केटल-फ्री बनाने का अभिनव पहल सार्थक हो रही है। जिले के नगर पालिक निगम रिसाली और भिलाई-3 चरोदा के मुख्य मार्गों में पशुओं का विचरण अब नहीं दिखेगा। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों एवं विभागीय कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान नगर पालिक निगम रिसाली और भिलाई-3 चरोदा के आयुक्तों ने अवगत कराया कि निगम क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण सड़कों में विचरण करने वाले पशुओं के लिए गौठानों में समुचित प्रबंध किया गया है। निगम क्षेत्र कीे सड़के केटल-फ्री हो गये हैं। कलेक्टर श्री मीणा ने जिले के नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत चिन्हित 18 प्रकार के पारम्परिक व्यवसायों में अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने कहा। उन्होंने सभी एस.डी.एम. और जनपद सी.ई.ओ. को समन्वय के साथ कार्य करते हुए परम्परागत व्यवसाय करने वालों का ऑफलाईन रिपोर्ट तैयार कर सीएससी सेंटर में ऑनलाईन एन्ट्री, वेरीफिकेशन ट्रेड का चयन एवं प्रशिक्षण दिलाने कहा। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगरीय एवं पंचायतों में लगाए जा रहे शिविरों में उज्जवला योजना के तहत लक्षित परिवारों को लाभान्वित करने, छुटे हुए सभी लोगों का आयुष्मान, स्वास्थ्य परीक्षण, केसीसी कार्ड, आधार अपडेशन सहित फ्लैगशिप योजनाओं में शत-प्रतिशत् पूर्ण करने के साथ ही हर घर जल मिशन योजना, नेचुरल फार्मी, स्वायल हेल्थ कार्ड डेमो स्ट्रेशन, मेरी कहानी मेरी जुबानी, धरती कहे पुकार के, क्विज प्रतियोगिता, अभिनंदन पत्र, लैण्ड रिकार्ड शत्-प्रतिशत् डिजीलाइजेशन आदि में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही शिविर के दौरान जानकारी पोर्टल में अनिवार्य रूप से एन्ट्री करने कहा है। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने राजस्व अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा दिवस संबंधित क्षेत्र में राजस्व शिविर लगाकर लंबित प्रकरणों का मौके पर निराकरण करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में निराकृत प्रकरणों की ऑनलाईन एन्ट्री की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि समय-सीमा के बाहर प्रकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि गांवों में घर-घर कचरा कलेक्शन करने हेतु पंचायत स्तर से टैक्स तय किया जाए। बैठक में मनरेगा द्वारा स्वीकृत कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पंजीकृत हितग्राहियों को स्वीकृत मकान, जल जीवन मिशन की भौतिक प्रगति की स्थिति, समय-सीमा के प्रकरण, मुख्यमंत्री अन्य पत्र, पीजीएन, कलेक्टर जनचौपाल के लंबित प्रकरणों की विभागवार अद्यतन जानकारी ली गई। सारथी एप के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सारथी एप के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निर्धारित अवधि में संतुष्टिपूर्ण समाधान किया जाए। इस एप के माध्यम से बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाएंगे। कलेक्टर ने जिले के सहकारी समितियों में धान खरीदी एवं उठाव की स्थिति की जानकारी भी ली। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के 102 सहकारी समितियों में 248477.64 मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। वहीं 134940.76 मेट्रिक टन धान का उर्पाजन केन्द्रों से उठाव किया जा चुका है। बैठक में अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे एवं श्रीमती योगिता देवांगन, सभी नगरीय निकायों के आयुक्त, सभी एस.डी.एम. व जनपद सी.ई.ओ. सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 27 दिसम्बर से आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत आंगनबाडी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। नियुक्ति हेतु आवेदन 27 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक बाल परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी) (पांच बिल्डिंग, बाल संरक्षण गृह परिसर महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग) में कार्यालयीन समय सुबह 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा जमा कर सकेंगे। सीधे कार्यालय में जमा करने की दशा में आवेदन बंद लिफाफे में देना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वी बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए।
परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र मठपारा (दक्षिण) सारथी पारा वार्ड क्रं. 3 मठपारा, आंगनबाड़ी केंद्र कसेर गली वार्ड क्र 9 गिरधारी नगर, आंगनबाड़ी केंद्र उड़ियापारा केन्द्र क्रं. 3 वार्ड क्रं. 19 शहिद भगत सिंह, आंगनबाड़ी केंद्र ग्रीन चौक केंद्र क्रं. 1 वार्ड क्रं. 25 गायत्री मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र कातुलबोड़ केन्द्र क्रं. 1 वार्ड क्रं. 59 कातुलबोड़, आंगनबाडी केंद्र बांधातालाब केंद्र क्रं. 3 वार्ड क्रं. 35 वार्ड बांधा तालाब, आंगनबाड़ी केंद्र बांधातालाब कंेद्र क्रं. 4 वार्ड क्रं. 36 गंजपारा, आंगनबाड़ी केंद्र शिव मंदिर मिलपारा वार्ड क्रं. 38, मिलपारा, आंगनबाड़ी इंदिरा कालोनी वार्ड 39 कचहरी वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र बोरसी (अ) वार्ड क्रं. 52, बोरसी, आंगनबाड़ी केंद्र आजाद नगर (अ) वार्ड 57, उरला (पश्चिम) में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन के लिए अर्हताएं- आवेदिका की आयु 18-44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका, संगठिता को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना नियुक्ति प्रक्रिया की सूचना जारी होने की तिथि से की जाएगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष होगी। गणना में पूर्ण होने वाले माह की अंतिम तिथि ली जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थाई निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। शहरी क्षेत्रों में आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए।
निवासी होने के प्रमाण में- ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं नगरी क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके कमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी से संपर्क कर सकते हैं।
चॉइस सेंटर में शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता के लिए संचालित केंद्रीय योजना में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन पंजीयन
समीक्षा बैठक में केन्द्र सरकार की विश्वकर्मा योजना को शहर क्षेत्र के घर-घर तक पहुँचाने के निर्देश
दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र में आज आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर ने समीक्षा बैठक लेकर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम को विश्वकर्मा योजना के तहत स्व सहायता समूह के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाने विभिन्न वार्डों में विशेष जागरूकता लाने की बात कही। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन कम देखा जा रहा है। इस बेहतर योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने के लिए निर्देश दिये। आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत शहर के किसी भी चॉइस सेंटर के माध्यम से पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता के लिए संचालित केंद्रीय योजना में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन पंजीयन किए जा रहे हैं, इस योजना के तहत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथोड़ा बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने का काम करने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी और मछली का जाल बनाने वाले महिला/पुरुष अपना आवेदन निकटतम चॉइस सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को पहले काम के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा 15000 रूपए तक का सामान एवं अपने काम को बढ़ाने के लिए एक लाख रूपए तक का लोन भी दिलाया जाएगा।
वीर बाल दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन संपन्न
दुर्ग। गुरू गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जी शहादत को अक्षुण्ण बगये रखने वीर बाल दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर तथा दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, श्री जितेन्द्र वर्मा तथा खालसा एजुकेशन सोसायटी के वाइफ चेयनमैन श्री तरसेम सिंह ढिल्लन, जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्विनी देवांगन, उपस्थित थे। अतिथियों के स्वागत पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग श्री अभय जायसवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। श्रीमती मनदीप कौर भाटिया ने श्री गुरू गोविन्द सिंह जी एवं उनके पुत्रों के जीवन एवं त्याग तथा बलिदान पर प्रकाश डाला। विद्यार्थी भृतु साहू ने सिक्खों के इतिहास पर प्रकाश डाला। शुभम कुमार ने मौलिक कविता तथा झलक हरदेल ने देशभक्ति, पूर्ण कविता प्रस्तुत की। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में हमारे गौरवमयी इतिहास को भावी पीढ़ी को बताये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए सांसद श्री विजय बघेल ने वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को संस्कारी बनाने पर जोर दिया। वीर बाल दिवस आयोजन की घोषणा पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र पाण्डेय, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा दुर्ग से किया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री अमित घोष, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री राजेश ओझा, एडीपीओ श्री जे. मनहरण, श्री राजेश पाण्डेय, श्री विवेक शर्मा, श्री आई रामटेके, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती गीता अग्रवाल, श्री कुलदी सिंह, श्री हरमीत सिंह भाटिया, श्री गुलवीर सिंह भाटिया, श्री सुरेन्द्र सिंह आदि, विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
दुर्ग। जिले में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक विगत 21 दिसम्बर को सायं 04.00 बजे जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री संतोष कुमार त्रिपाठी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री सुरेश कुमार धिंगानी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री बंटी चौरे, जिला कोषाध्यक्ष, बसपा, श्री देवानंद कुंभकार, विधानसभा प्रभारी बसपा, श्री ओंकार नाथ ताम्रकार, आम आदमी पार्टी, श्री सुरेन्द्र कौशिक, जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी और श्री करन कुमार कन्नौजिया, भारतीय जनता पार्टी उपस्थित थे। बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2024 के संबंध में जानकारी दी गयी। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जाकर 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जावेगा। विशेष अभियान दिवस के तहत विशेष शिविर दिवसों 13 जनवरी 2024 (शनिवार) एवं 14 जनवरी 2024 (रविवार) को भी दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। सतत् अद्यतीकरण के तहत, मतदाता सूची में नाम जोडने / काटने एवं संशोधन के लिये कार्यालयीन दिवस में किसी भी दिन तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 01 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है ये प्रारूप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु प्रारूप 07 में, गतदाता सूची की प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिये प्रारूप 08 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तथा मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में स्थित टोल फ्री नंबर 1950 में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10ः30 से सायंकाल 05.30 तक की अवधि में संपर्क कर सकते हैं। पुनरीक्षण के समय प्राप्त दावे आपत्ति की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी। सूची मे आपत्ति होने पर संबंधित निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन एवं स्थानान्तरण के लिये प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर अथवा अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन कर सकते है तथा मतदाता सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा में माथा टेक कर लिया आशीर्वाद
बालकों की शहादत पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का विषय
दुर्ग। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर दुर्ग स्थित गुरूद्वारा में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मानवता के लिए असमिता को बचाने के लिए वीर बालकों ने एक मिशाल कायम की। आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की शहादत का दिन है। सात और नौ वर्ष की आयु में दोनों वीरों को शहादत मिली। मुगलों के दबाव के बावजूद भी उन्होंने कुर्बानी चुनी, सिख समाज का इतिहास ऐसी कुर्बानियों से गौरवशाली बना हुआ है। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मुगलों से हार नहीं मानी, इसलिए उन्हें दीवार में चुनवा दिया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में प्रेरणा के विषय हैं, तो हम दुनिया में क्यो जाएं। हमारे समाज का मान बिंदु यही होना चाहिए और इसे समाज के बीच रखना चाहिए। उनकी शहादत पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का विषय है। उन वीर बालकों की शहादत को याद करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूॅ।
सांसद श्री विजय बघेल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि हम सब शहीदों को याद करने के लिए उपस्थित हुए हैं, जो हर भारतीय लोगों के दिल में है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया जिन्होंने सभी शहादतों को याद किया। गुरू गोविंद सिंह के पूरे परिवार ने हिन्दु धर्म की स्थापना के लिए अपने पूरे परिवारों की कुरबानी दे दी।
इस अवसर पर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, श्री जितेन्द्र वर्मा , कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, एस.एस.पी. श्री रामगोपाल गर्ग व सीईओ जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन सहित सिख समाज के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।