R.O. No. : 13047/ 53 M2
जयपुरराजस्‍थान

हार्दवेयर और समाज: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष का विभिन्न संगठनों से साकारात्मक संवाद

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष, श्री वासुदेव देवनानी, ने विधानसभा में हार्दवेयर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन और सुपर-7 क्लब के पदाधिकारियों से मिलकर उनका स्वागत किया, इस साकारात्मक संवाद में जाने गए विभिन्न मुद्दों ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन की संभावनाओं को सार्थक बनाया

       जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष, श्री वासुदेव देवनानी, ने मंगलवार को विधानसभा में विभिन्न संघों के पदाधिकारियों से मिलकर उनका स्वागत किया।

       जयपुर हार्डवेयर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री रमन लोहिया, के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का दल ने श्री देवनानी का स्वागत किया। उन्होंने श्री देवनानी को साफा पहनाकर और पुष्प गुच्छ सहित बधाई दी। श्री देवनानी से श्री हितेष मिश्रा की नेतृत्व में सुपर-7 क्लब के पदाधिकारियों ने भी मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

       पूर्व मंत्री, श्री गर्ग, ने भी विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी से मिलकर शिष्टाचारपूर्ण मुलाकात की। उन्होंने श्री देवनानी को पुष्प गुच्छ सहित बधाई दी और उन्हें अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी।

Back to top button