मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने संवेदना भरी मुलाकात में रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के परिवार से
रायपुर। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के परिजनों ने मुख्यमंत्री से शहीद के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान कहा – “शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का बलिदान हमारे लिए गर्व की बात है। जब भी आप प्रतिमा अनावरण की तिथि निर्धारित करेंगे, तो मैं आपके साथ होऊंगा।
रायगढ़ के वीर सपूत कर्नल विप्लव त्रिपाठी के परिजनों के साथ मुलाकात में कैबिनेट मंत्री श्री ओ पी चौधरी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने उनके बलिदान को सराहा और उनके परिवार को समर्थन दिया, कहते हुए, “हम उनके सर्वोच्च बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे।” वह आगे बढ़कर यह भी कहा कि जब भी प्रतिमा अनावरण की तिथि निर्धारित की जाएगी, तो वह उसमें उपस्थित रहेंगे।