रायपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने 138वें स्थापना दिवस का आयोजन किया, जिसमें राजीव भवन में सेवा दल परंपरा के साथ ध्वज बंदन, समर्थन गाने और महत्वपूर्ण घटनाओं का समारोह शामिल था
रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने 138वें स्थापना एवं कांग्रेस सेवा दल के शताब्दी स्थापना दिवस के मौके पर राजीव भवन में धूमधाम से समारोह का आयोजन किया।
राजीव भवन में प्रातः सेवा दल परंपरा के अनुसार ध्वज बंदन, वंदे मातरम गायन, ध्वजारोहण, ध्वज गीत, और राष्ट्रगान के साथ ध्वज को सलामी देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण ताम्रकार, प्रदेश मुख्य संगठक, और ध्वजरक्षक संतोष पांडेय भी शामिल थे।
ध्वज्वन्दन कार्यक्रम के बाद, सभागार में शताब्दी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सचिव प्रभारी छत्तीसगढ़, प्रताप नारायण मिश्रा, और अन्य कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर श्रीमती मंजूलता आनंद ने संस्थापक डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।
प्रदेश मुख्य संगठक छत्तीसगढ़, अरुण ताम्रकार, ने संगठन के इतिहास को बताते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों की संघर्ष भरी कहानी से प्रेरणा लेनी चाहिए और आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाना है। उन्होंने आगामी चुनावों के लिए सेवादल कार्यकर्ताओं से कमरकस लेने की अपील की और लोकसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन करने की बात कही।
समारोह के अंत में, राष्ट्रीय सचिव प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने सेवा दल पदाधिकारीयों को सेवा दल शपथ दिलाई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया। इस अवसर पर कई सेवादल कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।