सुशासन दिवस के दौरान, आकांक्षा रेसिडेंशियल स्कूल के छात्रों ने नालंदा परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में उत्साह भरी भीड़ के साथ भाग लिया, जहां अटल जी के प्रधानमंत्री काल की योजनाओं को दिखाया गया
रायपुर। आकांक्षा रेसिडेंशियल स्कूल जांजगीर के छात्रों ने सुशासन दिवस के मौके पर नालंदा परिसर में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी की यादों पर आधारित प्रदर्शनी को देखा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुशासन दिवस के अवसर पर किया था।
छात्रों के द्वारा देखी गई इस प्रदर्शनी का विषय अटल जी के प्रधानमंत्री काल के दौरान शुरू होने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और उनके योजनाओं पर था। छात्रों ने इस अद्वितीय प्रदर्शनी में उनके व्यक्तित्व को बखूबी समझा और इसमें उत्साह से भाग लिया।
आकांक्षा रेसिडेंशियल स्कूल के प्राचार्य श्री विक्रांत साहू ने बताया कि स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में टेक्निकल विज़िट के दौरान प्रदर्शनी की जानकारी प्राप्त करके इसमें भाग लेने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 31 दिसम्बर तक खुली रहेगी और लोग इसे देखने के लिए आमंत्रित हैं।