R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़रायपुर

बिरहोर बच्ची का सपना – मुख्यमंत्री से मिलकर जीता दिल

नन्हीं अंजू ने मुख्यमंत्री को किया प्रभावित, बताया ‘स्कूल की मैडम बनूंगी’

नन्हीं अंजू बिरहोर ने मुख्यमंत्री को आश्चर्यचकित कर दिया जब उसने व्यक्त किया कि वह बड़ी होकर स्कूल की मैडम बनना चाहती है। मुख्यमंत्री ने उसे बढ़ावा दिया और उसे बच्चों के साथ खेलने का अवसर भी दिया

       रायपुर। आज, रायगढ़ जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लैलूंगा के भुइंयापानी में बिरहोर परिवारों से मुलाकात की। इस मौके पर, बच्चों को उपहार देने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने उनसे उनके भविष्य के बारे में बातचीत की। अंजू बिरहोर ने खुशी से उज्जवल मुस्कान के साथ घोषित किया कि वह स्कूल की मैडम बनना चाहती है, जिस पर मुख्यमंत्री ने उसे बधाई दी और उसके पिताजी से बेटी को अच्छे से पढ़ाई कराने की सलाह दी। उन्होंने बच्ची को शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली सरकारी योजनाओं का भी विवरण किया।

Related Articles

Back to top button