![श्री मयंक श्रीवास्तव ने रायपुर जनसंपर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया श्री मयंक श्रीवास्तव ने रायपुर जनसंपर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया](https://thomson-news.com/wp-content/uploads/2024/01/1704369467_4b6be62db6b028ecb6d5.jpg)
रायपुर। नए आयुक्त ने सह संचालक के साथ संचालनालय और संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कार्यभार भी संभाला
मयंक श्रीवास्तव ने रायपुर जनसंपर्क संचालनालय के नए आयुक्त और संचालक के रूप में अपने पदभार को स्वीकार किया है। उन्होंने गुरुवार को नए कार्यक्षेत्र में आयुक्त के कार्यभार ग्रहण किया, जो रायपुर के अटल नगर में स्थित जनसंपर्क संचालनालय में समारंभित हुआ।
वर्तमान में कार्यरत जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने श्री श्रीवास्तव को नए पद के लिए बधाई दी और उन्हें इस नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। इस समर्पण के अवसर पर, जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।