डॉ. रमन सिंह के साथ भिलाई में आयोजित राष्ट्रीय सायकिल पोलो मैच का शानदार समापन
भिलाई स्थित भिलाई स्टील प्लांट में हुआ रमन सिंह के साथ राष्ट्रीय सायकिल पोलो मैच का आयोजन, विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
भिलाई। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सायकिल पोलो के विश्वस्तरीय समापन के अवसर पर भिलाई स्थित भिलाई स्टील प्लांट सायकिल पोलो क्लब और छत्तीसगढ़ सायकिल पोलो एसोसिएशन के साथ मिलकर राष्ट्रीय सायकिल पोलो मैच का समापन समारोह का आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण समारोह के अध्यक्षता का सम्मान भिलाई के महापौर नीरज पाल ने किया, जिसमें भिलाई स्टील प्लांट प्रमुख अनिर्बान दास गुप्ता भी उपस्थित थे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह ने सबसे पहले महिला और पुरुष टीम को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ ने केरल को 16-4 से हराया, जबकि पुरुष वर्ग में इंडियन एयरफोर्स ने टेरिटोरियल आर्मी को 15-6 से मात दी।
डॉ. रमन सिंह ने अपने भाषण में 2005-06 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सायकिल पोलो मैच की याद की और उसमें भारत की जीत की कहानी को साझा किया। उन्होंने महिला टीम के प्रदर्शन की भी सराहना की और कहा कि इससे यह साबित होता है कि छत्तीसगढ़ की बालिकाएं भारतीय टीम का शानदार प्रतिष्ठान बना सकती हैं। पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर भी उन्होंने खिलाड़ियों से और अधिक मेहनत करने का आदान-प्रदान किया।
समापन समारोह के अवसर पर भिलाई स्टील प्लांट निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता ने 8 राज्यों से आए सभी 160 खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने भिलाई स्टील प्लांट को “स्टील निर्माण” के साथ खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता के लिए सराहा और खिलाड़ियों को गर्वित होने का अहसास कराया।
छत्तीसगढ़ सायकल पोलो एसोसिएशन के पदाधिकारी गण ने भी समापन समारोह में भाग लिया और इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्हें सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया।