R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दुर्ग जिले की बैठक में नए अध्यक्ष का चयन करते हुए ललित साहू को अध्यक्ष नियुक्त किया

रफेल थॉमस को प्रदेश सलाहकार नियुक्त किया गया, और बैठक में संघ के आगामी एजेण्डे पर काम करने के लिए रूपरेखा बनाई गई, समारोह में दुर्ग जिले के पदाधिकारीगण और सचिवगण भी उपस्थित रहे

       दुर्ग। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दुर्ग जिले की बैठक में नए अध्यक्ष का चयन करते हुए ललित साहू को अध्यक्ष बनाया। इस मौके पर संघ के संभागीय अध्यक्ष छगन साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और नवनियुक्त अध्यक्ष ललित साहू को बधाई दी।

       बैठक में संघ के आगामी एजेण्डे पर काम करने के लिए रूपरेखा बनाई गई, और दुर्ग जिले के पदाधिकारीगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, और सचिवगण भी उपस्थित थे। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष रफेल थॉमस के सराहनीय कार्यकाल को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी ने उन्हें प्रदेश सलाहकार छत्तीसगढ़ नियुक्त किया।

       बैठक के समापन पर रफेल थॉमस का सम्मान पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। इस सार्थक समारोह में दुर्ग जिले के पदाधिकारीगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, और सचिवगण जिनमें दिनेश कुमार पुरवार (महासचिव), सुरेश वाहने, विनोद चौबे, स्टालिन, बलराम प्रसाद यादव, संतोष देवांगन, अनिल साहू, निकेत ताम्रकार आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी समृद्धि दी।

Related Articles

Back to top button