नंदकुमार बघेल के इलाज के दौरान उनका निधन, शोक में डूबे छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने भी दुख व्यक्त किया
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता, नंदकुमार बघेल के निधन की खबर से छत्तीसगढ़ राज्य में शोक की गहरी लहर उत्पन्न हुई है। नंदकुमार बघेल लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनकी स्वास्थ्य स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही थी और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उस दौरान दिल्ली में थे, घटना की जानकारी के पश्चात दोपहर की फ्लाइट से लौट चुके है। नंदकुमार बघेल के पार्थिव शरीर को शांति नगर के पाटन सदन में रखा गया है, जहां उनके शोकाकुल परिजनों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की है।
नंदकुमार बघेल के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने भी दुख व्यक्त किया है और उन्होंने दिवंगत बघेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बघेल जी का जीवन छत्तीसगढ़ के आदिवासी, दलित, पिछड़े और समूचे बहुजन समाज के हित में समर्पित रहा है, जिसके साथ-साथ वह कई समाजिक मुद्दों पर उठने वाली आवाज थे।
शोक की इस घड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करके अपना दुख व्यक्त किया है और उन्होंने बताया कि उनके “बाबूजी” नंदकुमार बघेल का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने जारी किये गए ट्वीट में यह भी बताया कि शोक के साथ पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है और अंतिम संस्कार 10 जनवरी को होगा।