कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न
दुर्ग। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसेंसी भारत सरकार द्वारा ऊर्जा एवं जल संरक्षण के प्रति कृषकों में जागरूकता लाने हेतु बुधवार 10 जनवरी 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) विकासखण्ड पाटन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न ग्रामों के लगभग 80 कृषक सम्मिलित हुए। इन्हें फसल परिवर्तन, जल संरक्षण एवं ऊर्जा दक्ष के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विजय जैन (कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा ‘अ’) ने अपने अनुभव साझा करते हुए ऊर्जा एवं जल संरक्षण के बारे मंे अवगत कर नयी तकनीकों के साथ कृषि किये जाने हेतु कृषकों को जागरूक किया। वैज्ञानिक कीट विज्ञान डॉ ईश्वरी कुमार साहू (कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा ‘अ’) ने सिंचाई जल का फसल उत्पादन, कीट एवं रोग प्रबंधन में जानकारी साझा की गई। क्रेडा विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री भानु प्रताप एवं जिला प्रभारी श्री रंजीत कुमार यादव द्वारा ऊर्जा संरक्षण के विषय में वर्तमान भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व दिशा-निर्देशों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। साथ ही ऊर्जा संरक्षण के बारे में विभिन्न तरीकों/उपायों, सौर ऊर्जा चलित उपकरणों, कृषि यंत्रों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विभागीय योजनाओं की जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विषय विशेषाज्ञ श्री कोमल साहू (रॉवमेंट साल्यूशन), श्री यतेश वर्मा (के.वॉय. एनर्जी) एवं श्री रौनक लुथरा (ऊर्जा टेक्नालॉजी) द्वारा ऊर्जा दक्ष पंपों में ऊर्जा बचत की जानकारी दिया गया। कृषकों द्वारा भविष्य में कृषि कार्य के लिए ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग एवं फसल चक्र अपनाते हुए जल संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में क्रेडा से श्री नितेश बंछोर (सहायक अभियंता), श्री हरीश श्रीवास्तव (उप-अभियंता), कु. यामिनी देवांगन (उप-अभियंता) एवं क्रेडा के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।
विभागीय परीक्षा हेतु बी.आई.टी. दुर्ग परीक्षा केंद्र निर्धारित
दुर्ग। जिले में 29 जनवरी से 05 फरवरी 2024 तक विभागीय परीक्षा आयोजित करने के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जिसके लिए भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी.) दुर्ग को परीक्षा केंद्र नामांकित किया गया है। दुर्ग संभाग के उपायुक्त (रा.) ने भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बी.आई.टी.) दुर्ग के प्राचार्य को पत्र जारी कर विभागीय परीक्षा संचालन हेतु उक्त अवधि के लिए आवश्यकतानुसार 02 कक्ष आरक्षित करने तथा परीक्षार्थियों की बैठक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में संभागायुक्त कार्यालय को सुचित करने निर्देशित किया है।
पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जनवरी तक
दुर्ग। पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जनवरी तक किया जा सकता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि योजना के तहत परीक्षा का आयोजन कर प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर जिला कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग कार्यालय के साथ प्रधानपाठक, संकुल समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी में जमा किया जा सकता है।
छात्रों के चयन का मापदण्ड- छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो, छ.ग. राज्य में मान्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो। छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5वीं नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। पालक की आय समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रूपए 2.50 लाख से अधिक न हो। निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। उन्हें जिला स्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षण संस्थाओं में शासकीय व्यय पर अध्ययन उपलब्ध कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ उनके रहने, खाने एवं सामान्य चिकित्सा का व्यय भी शासन द्वारा वहन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को शासन द्वारा देय छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति की पात्रता नही होगी। योजनांतर्गत उत्कृष्ट शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अंतिम बोर्ड परीक्षा तक ही निर्धारित लाभ की पात्रता होगी। असफल होने की स्थिति में अगले सत्र से योजना का लाभ स्वयंमेव समाप्त हो जाएगा।
इच्छुक छात्र निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर अध्ययनरत संस्था में 25 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र शाला प्रमुख द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच कर 30 जनवरी तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करना है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 7 फरवरी तक समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय दुर्ग में कार्यालयीन समय पर जमा करना होगा। परीक्षा 10 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
270 पदों के लिए 19 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 19 जनवरी 2024 को समय प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट केम्प में नियोजक कैपस्टॉन सर्विस लिमिटेड में प्रोडक्शन एसोसिएट के लिए 100 पद व सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पद रिक्त है। इसी प्रकार टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड में सीएस कस्टमर सर्विस एसोसिएट के लिए 70 पद रिक्त है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर. के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजांे की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमंेट केम्प/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है।