R.O. No. :
छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ख्वाजा गरीब नवाज के आसतान में भेजी चादर

छत्तीसगढ़ की सुख, समृद्धि, खुशहाली व अमन चैन की दुआ

       रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज शाम को छत्तीसगढ़ के राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ में जयंती भाई पटेल और मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग के साथ सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हिन्दल वली अताए रसूल हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 802 उर्स मुबारक के अवसर पर उनके आसताने पर चादर भेजी और छत्तीसगढ़ के लिए सुख, समृद्धि, खुशहाली, और अमन चैन की दुआएं की।

       इस खास मौके पर श्री नासीर खान, श्री इमरान अशरफी, श्री अकबर अली सहित सभी उपस्थित थे, जो ने इस धार्मिक आयोजन को और भी शानदार बनाया।

Related Articles

Back to top button