गारियाबंद। अयोध्या के लिए आयोजित हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए न्योता प्राप्त करने वाली महिला का नाम है बिदुला देवी, जो छत्तीसगढ़ के गारियाबंद में रहती हैं। इस 85 साल की बुजुर्ग ने अपने कठिन जीवन में कबाड़ बीनने के बावजूद, राम मंदिर के लिए चंदा एकत्रित करने में अपना योगदान दिया है।
2021 में, जब राम मंदिर के लिए चंदा एकत्रित किया जा रहा था, तो विश्व हिंदू परिषद के नेता-कार्यकर्ता गारियाबंद में चंदा एकत्रित करने निकले थे। इस समय बिदुला को इसकी जानकारी मिली, और उन्होंने उसी दिन की कमाई में से 20 रुपए मंदिर के लिए दान कर दिए। उनका समर्पण और आस्था ने उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिलाया।
गारियाबंद के जिला वीएचपी अध्यक्ष ने इस कार्य में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा और उन्हें ‘सबसे छोटी लेकिन सबसे बड़ी’ बताया है। बिदुला अभी बीमार हैं, लेकिन उन्हें राम मंदिर के दर्शन के लिए जाने का इरादा है जब वे स्वस्थ हो जाएंगी।