मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में कवर्धा जिले के एक गाँव में हुई आगजनी में तीन सदस्यों की दुखद मृत्यु, परिवार को समर्थन और सहायता के लिए निर्देशित हो रहा है
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रिम ग्राम नागाडबरा में रविवार रात एक झोपड़ी में आग लगने से उत्पन्न अग्नि दुर्घटना में बैगा परिवार के तीन सदस्यों की दुखद मृत्यु की खबर पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुखद घड़ी में परिजनों को हर संभावित सहायता प्रदान करने के लिए निर्देश दिए हैं।