विविध ख़बरें
43 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया आज नाम निर्देशन पत्र
दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आज 43 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्र्देशन पत्र दाखिल किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में पाटन विधानसभा से 5 अभ्यथियों ने नामांकन जमा किया जिसमें श्री मनोज कुमार बघेल (निर्दलीय), श्री रामपासद कोसले(राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी), देव प्रसाद मार्कण्डेय (छत्तीसगढ़ स्वाभिमान पार्टी), श्री दिनेश कुमार कुर्रे (अम्बेडकर पार्टी) एवं राधिका प्रसाद वर्मा (निर्दलीय)।
दुर्ग शहर से 3 अभ्यथियों ने नामांकन जमा किया जिसमें श्री सुनील कुमार मार्कण्डेय(अम्बेडकर पार्टी), सुभाष कुमार पाल (इंडिया प्रजाबंधु पार्टी), सूर्य नारायण सोनवानी (पिछड़ा वर्ग पार्टी)।
भिलाई नगर से 13 अभ्यथियों ने नामांकन जमा किया जिसमें रामाधार कोरी (निर्दलीय), देवेन्द्र देवांगन (निर्दलीय), जानीसार अख्तर (राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी), दीनानाथजी जैसवार (बसपा), विनोद कुमार वासनिक (बसपा), अर्पण तरूण (इंडियन प्रजाबंधु पार्टी), गीताजंली सिंह (बसपा), परसराम ध्रुवे (अम्बेडकर राईट पार्टी), असगर शेख (निर्दलीय), अनरूल हक(निर्दलीय), किशोर कुमार (निर्दलीय), शत्रुघन प्रसाद(निर्दलीय), जावेद खान (निर्दलीय)।
वैशाली नगर विधानसभा से 11 अभ्यथियों ने नामांकन जमा किया जिसमें हेमंत चैहान (निर्दलीय), बी.डी. कुरैशी (कांग्रेस), चंद्रशेखर साहू (आम आदमी पार्टी), लता लुनहारे(छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच), पंकज सिरसार (अम्बेडकर पार्टी), चारूलता पाण्डेय (निर्दलीय), जानीसार अख्तर (निर्दलीय), नजरूल ईस्लाम(निर्दलीय), अश्वनी कुमार शुक्ला (स्वाभिमान मंच पार्टी), संजय कुमार गेण्ड्रे (निर्दलीय), ई.मिल्टन लाल (इंडिया प्रजाबंधु पार्टी)।
अहिवारा विधानसभा से 3 अभ्यथियों ने नामांकन जमा किया जिसमें पद्मा पाटिल (एस.यू.सी.आई.) शैलेन्द्र बंजारे (शक्ति सेना), पारस राम राकेश (भाजपा)।
दुर्ग ग्रामीण से 8 अभ्यथियों ने नामांकन जमा किया जिसमें ताम्रध्वज साहू (कांग्रेस), बालमुकुंद देवांगन (निर्दलीय), सौरभ शर्मा (शिव सेना), प्रतिमा बाई डहारिया (जोगी कांग्रेस), राधेश्याम सोरी (अम्बेडकराईज्ड पार्टी), संतोष निषाद (निर्दलीय), रोहित कुमार देवांगन (निर्दलीय), जागेश्वर कुमार साहू (निर्दलीय) शामिल है।
10 लोगों ने लिये नामांकन पत्र
विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत एक नवम्बर को 10 लोगों ने नामांकन पत्र लिये। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन से श्री मनोज कुमार बघेल (निर्दलीय) और ओमप्रकाश टंडन (निर्दलीय)। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण से श्री आर. के. देवांगन (निर्दलीय) और श्रीमती प्रतिमा बाई (निर्दलीय)। 64 दुर्ग शहर से श्री मनहरण सिंह (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), श्री रौनक सचदेव (शिवसेना), श्री जावेद अली (निर्दलीय)। 65 भिलाई नगर से गीतांजली सिंह (बहुजन समाज पार्टी)। 66 वैशाली नगर से श्री इंदर लाल लहरे (निर्दलीय)। 67 अहिवारा से श्री शैलेन्द्र कुमार बंजारे (शक्ति सेना भारत देश) शामिल है।
ःः000ःः
’’निर्वाचन 2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी’’
निर्वाचन प्रेक्षकों से मुलाकात का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक से मुलाकात का समय प्रातः 10 से 11 बजे तक
पाटन विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक से मुलाकात का समय प्रातः 10 बजे से
मुलाकात भिलाई निवास के आबंटित कक्षों में
दुर्ग।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत जिले के सामान्य प्रेक्षकों से मिलने का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है। वैशाली नगर और पाटन विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक से मुलाकात करने का समय प्रातः 10 से 11 बजे तक है। आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि भिलाई निवास में उन्हें आबंटित कक्ष क्रमांक में निर्धारित समयावधि में निर्वाचन के संबंध में मुलाकात कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर के सामान्य प्रेक्षक श्री बी. श्रीनिवासन (आईएएस), मोबाईल नंबर 94255-09564 से भिलाई निवास के कक्ष क्रमांक ए-27 में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मुलाकात कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण केे सामान्य प्रेक्षक श्री पबित्र मण्डल (आईएएस), मोबाईल नंबर 94255-09563 से भिलाई निवास के कक्ष क्रमांक ए-26 में प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मुलाकात कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के सामान्य प्रेक्षक श्री निखिल गजराज (आईएएस), मोबाईल नंबर 94255-09565 से भिलाई निवास के कक्ष क्रमांक ए-30 में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मुलाकात कर सकेंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के सामान्य प्रेक्षक श्रीमती डाॅ. आभा गुप्ता (आईएएस), मोबाईल नंबर 94255-09467 से भिलाई निवास के कक्ष क्रमांक ए-29 में प्रातः 11 बजे से आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मुलाकात कर सकेंगे।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के सामान्य प्रेक्षक श्री पाण्डुरंग कोडबाराव पोले (आईएएस), मोबाईल नंबर 94255-09566 से भिलाई निवास के कक्ष क्रमांक ए-31 में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मुलाकात कर सकेंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन केे सामान्य प्रेक्षक श्री साहब सिंह (आईएएस), मोबाईल नंबर 94255-09562 से भिलाई निवास के कक्ष क्रमांक ए-25 में प्रातः 10 बजे से आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मुलाकात कर सकेंगे।
ःः000ःः
“निर्वाचन 2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी”
नाम निर्देशन पत्रों की स्कूटनी आज
दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत प्राप्त नाम निर्र्देशन पत्रों की स्कूटनी आज 3 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच संबंधित सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में की जाएगी।