R.O. No. : 13129/ 41
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भिलाई में तीन दिवसीय अखिल भारतीय तेलुगू नाटक प्रतियोगिता, आंध्रप्रदेश के कलाकारों की जुगलबंदी

आंध्र प्रदेश के कलाकारों का भिलाई में पहली बार नाट्य कला प्रदर्शन

       भिलाई। भिलाई शहर की तेलुगू सांस्कृतिक संस्था कलांजली व पीएमकेएम फाईन आर्ट्स ओंगोल (आंध्रप्रदेश) द्वारा मिलकर आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय तेलुगू नाटक प्रतियोगिता का आयोजन 28 जनवरी से 30 जनवरी तक एसएनजीएस विद्याभवन के ऑडिटोरियम में हो रहा है। इस महत्वपूर्ण कला इवेंट में आंध्रप्रदेश के कलाकारों ने अपनी नाटक कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर पाया है।

आयोजन का विवरण:

       तेलुगू सांस्कृतिक संस्था कलांजली के अध्यक्ष, कोविरि राजू ने बताया कि इस भव्य आयोजन में आंध्रप्रदेश के कुल 6 नाट्य संस्थाओं ने नाटकों की प्रस्तुति करेगी। तीन दिनों के कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन दो-दो नाटकों की प्रस्तुति होगी। 30 जनवरी को प्रतियोगिता का समापन होगा और इसी दिन विजेता ग्रुप की घोषणा भी की जाएगी। इस समारोह में आंध्रप्रदेश व तेलंगाना के प्रमुख फिल्म अभिनेता और निर्माता, डॉ एम. मुरली मोहन, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

प्रतियोगिता का कार्यक्रम:

28 जनवरी 2024:

प्रथम प्रस्तुति: नाटक – “केरटालू” (संस्था – कला क्रियेशन राजाम)
द्वितीय प्रस्तुति: नाटक – “कर्मा” (संस्था – ललिता श्री कला समिति श्रीकाकुलम)

29 जनवरी 2024:

प्रथम प्रस्तुति: नाटक – “मलिसंध्या” (संस्था – श्री शिर्डी सांई कल्चर क्रियेशन्स अनकापल्ली)
द्वितीय प्रस्तुति: नाटक – “चौकीदार” (संस्था – एसवी रंगाराव कला श्रवंति & वेंकटेश्वरा नाट्य मंड़ली, काकिनाड़ा)

30 जनवरी 2024:

प्रथम प्रस्तुति: नाटक – “इदि कधा कादु” (संस्था – वैशाखी क्रियेशन्स विशाखापट्नम)
द्वितीय प्रस्तुति: नाटक – “नेरस्तुलु” (संस्था – सहृदया आर्ट्स पी रायवरम)

मुख्य अतिथि:

इस महत्वपूर्ण समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के प्रमुख फिल्म अभिनेता, निर्माता डॉ एम. मुरली मोहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

समाप्ति:

आयोजन का समापन 30 जनवरी को होगा, जिसमें विजेता ग्रुप की घोषणा भी की जाएगी। इस समारोह को समाप्त करने के लिए आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के प्रमुख फिल्म अभिनेता, निर्माता डॉ एम. मुरली मोहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button