रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राज्य अतिथि गृह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान, शहीद दिवस पर भी अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने देश के शहीदों का ऋण न केवल चुकाया, बल्कि महात्मा गांधी के अद्वितीय योगदान को भी याद किया और उनके विचारों की महत्वपूर्णता पर बातचीत की।