मैडम जनता कि वास्तविक जरूरतों के लिए जनता के पैसे खर्च करों …सरोज पांडेय जी मनमानी करना बंद करो : हेमा साहू
दुर्ग। रसामाजिक कार्यकर्ता हेमा साहू ने एक बयान जारी कर कहा कि सरोज पांडेय जी के परिवार वाले भाजपा शासन काल में शाही दशहरे का आयोजन करते थे और अब मैडम सांसद निधि से दीवाल और गार्डन बनवाकर रिसाली के जनता की किस जरूरी आवश्यकता पूरा करने वाली है? यह अस्पष्ट है। मैडम जनता के सामने आकर यह तो बताओ कि, क्या आर्थिक मंदी से जूझ रहे जन सामान्य को आज कि विपरीत स्थिति में नक्काशी वाली दीवाल और गार्डन की जरूरत है?
भाजपा और सरोज पांडेय जी को इन प्रश्नों का जवाब नैतिकता के आधार पर जनता के सामने स्पष्ट कर देना चाहिए उल्लेखनीय है की सांसद निधि जनता का पैसा है और वर्तमान आपातकालीन स्थिति में यह पैसा ऐसे कार्यों के लिए खर्च किया जाना चाहिए जो जनता के लिए बेहद आवश्यक है गौर तलब रहे की मोदी जी प्रधानमंत्री राहत कोष के में पैसा जमा करवाने के लिए हाथ जोड़कर जनता से अपील कर रहे है और सरोज पांडेय जी जनता के पैसे को रंग बिरंगी दिवाला बनवाने और गार्डन बनवाने के लिए खर्च कर रही है इसलिए नरेंद्र मोदी की कथनी और सरोज पांडेय जी की करनी में बेहद अंतर नजर आ रहा है क्योंकि सरोज पांडेय जी ने अपने सांसद निधि से रंग बिरंगी दीवार और गार्डन बनवाने का निर्णय अपने एकाधिकार का प्रयोग करके लिया है इसलिए क्या सरोज पांडेय जी जनता के सामने आकर खुले मंच पर इस विषय पर बहस करने कि चुनौती स्वीकार करके यह बताएगी की भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में ऐसे कितने लोग और भाजपा कार्यकर्ता है जो सरोज पांडेय जी की रंग बिरंगी दीवार और गार्डन बनाए जाने के निर्णय का समर्थन करते है और सरोज पांडेय जी का यह निर्णय वर्तमान स्थिति में कितना जनहित का है?
सरोज पांडेय जी बताओ क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सांसद निधि से रंगबिरंगे चित्रों वाली दीवार और गार्डन बनवाने का निर्देश दिया है?
सरोज पांडेय जी और छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यकारिणी के सदस्यों को जनता के सामने आकर यह स्पष्टीकरण देना चाहिए कि क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने आकस्मिक लॉक डाउन का ऐलान करके जन सामान्य को भयंकर परेशानी का सामना करवाने के बाद क्या अब शासकीय पैसे से दीवार और गार्डन बनवाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है अगर ऐसा है तो प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी को छत्तीसगढ़ की जनता के सामने आकर इसे स्पष्ट करना चाहिए। रिसाली क्षेत्र के मुख्य सड़क पर सरोज पांडेय जी द्वारा सांसद निधि से रंग बिरंगी दीवार बनवाए जाने का निर्णय पुनः एक बार यह साबित कर रहा है कि प्रदेश भाजपा अनैतिकता और संवेदनहीनता की सोच के आधार पर निर्णय लेकर आम जनता की भावनाओं को आहत करने का कार्य विगत वर्षों से कर रही है इसलिए जनता ने रमन सिंह सरकार को विधान सभा से बाहर का रास्ता दिखा दिया है इसके बाद अब सरोज पांडेय जनता के पैसे का उपयोग अनावश्यक रूप से खर्च कर रही है अतः अब समय आ गया है कि सरोज पांडेय जी को उसकी पदेन जिम्मेदारियों का एहसास करवाया जाय और जनहित को संरक्षित करने के लिए आवश्यक है कि सरोज पांडेय जी की रंग बिरंगी दीवार पर सभी भाजपाइयों की प्रतिक्रिया जनता के सामने उजागर की जाय।