तेजी से दिया जा रहा भूमि स्वामी हक अभिलेख
अपर कलेक्टर ने अपने हाथों से सौंपे भूमि स्वामी हक अभिलेख
दुर्ग। छत्तीसगढ़ राजस्व प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में जिले में नजूल भूमि के 3600 गैर रियायती पट्टा धारकोें को भूमि स्वामी अधिकारी प्रदाय करने हेतु कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत अब तक 77 आवेदन, राशि 34.97 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा किया जा चुका है। 1 जूलाई को अपर कलेक्टर श्री बी.बी. पंचभाई द्वारा श्री रामकृष्ण पिता चंदुलाल यादव, मठपारा दुर्ग श्री जंगन्नाथ पिता फिरंता बैगा पारा दुर्ग, श्री शत्रुहन, पिता श्री मोहन लाल मठपारा दुर्ग, श्रीमती शांति बाई पति श्री शंकर प्रसाद शर्मा मठपारा दुर्ग को भूमि स्वामी हक का अभिलेख प्रदाय किया गया। भूमि स्वामी हक में परिवर्तन करने पर हर 30 वर्ष में पट्टा नवीनीकरण करवाना नहीं पड़ेगा तथा भूमि स्वामी आसानी से बैंक लोन और भूमि की बिक्री एवं नगर तथा ग्राम निवेश के अनुज्ञेय भूमि उपयोग के अनुसार उपयोग कर सकता है। दुर्ग शहर में और अधिक संख्या में लोगों को जानकारी देने के लिए न.पा.नि. दुर्ग के माध्यम से मुनादी तथा लोगोें को पाम्पलेट वितरण की कार्यवाही भी प्रारंभ किया जा रहा है। आवेदक पट्टे की छाया प्रति, शपथ पत्र एवं पहचान पत्र सहित नजूल शाखा कलेक्ट्रेट दुर्ग में आवेदन कर सकते है।
नजूल भूमि के पट्टेदारो को नियमित तौर पर सालाना भू-भाटक पटाना चाहिए। ऐसे आवेदक जिन्होंने नजूल भू-भाटक नहीं पटाया है उन्हे भू-भाटक पटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमित भूमि को भूमि के गाईड लाईन मूल्य का 152 प्रतिशत जमा कर नियमितिकरण किया जा सकता है। उक्त संबंध में सभी नगरीय निकायों में अतिक्रामकों को पहचान कर उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। इच्छुक अतिक्रामकों का व्यवस्थापन किया जावेगा। अब तक 18 अतिक्रामको द्वारा नियमितिकरण हेतु सहमति प्रदान किया गया है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है।
उक्त के अतिरिक्त नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्तियों पट्टाधृति अधिकारों का प्रदाय किया जाना अधिनियम 1984 के प्रावधानों अनुसार अवैध खरीदी बिक्री को नियमितिकरण करवाया जा सकता है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के सभी जोन कार्यालयों में 134 आवेदकों के अवैध खरीदी बिक्री नियमितीकरण हेतु ईस्तहार प्रकाशित कर दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।
#######
जनगणना कार्य के लिए तकनीकी सहायक एवं एमटीएस भर्ती प्रक्रिया स्थागित
दुर्ग। आगामी जनगणना कार्य के लिए तकनीकी सहायक एवं एमटीएस पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। कोरोना (कोविड-19) के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में जनगणना कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसके चलते उक्त भर्ती प्रक्रिया को स्थागित किया गया है।
#######
आगंनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना अहिवारा अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु पिटौरा 01, अहिवारा वार्ड क्रं.-03 एवं आगंनबाड़ी सहायिका पद हेतु ढाबा 01 में नियुक्ति हेतु दिनांक 16 जुलाई से 30 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। यह पद केवल महिलाओं के लिए है जो इस वार्ड/ग्राम की स्थानीय निवासी हो तथा आयु 18 से 44 के मध्य होनी चाहिए, शैक्षणिक योग्यता कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड तथा सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन का प्रारूप कार्यालयीन समय में परियोजना कार्यालय अहिवारा से उपरोक्त निर्धारित तिथि में प्राप्त किया जा सकता है एवं आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से जमा किया जा सकता है। उपरोक्त तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अन्य जानकारी हेतु परियोजना अहिवारा से सम्पर्क कर सकते है।
#######
ग्राउंड फील्ड और सोशल मीडिया फील्ड ट्विटर, फेसबुक सभी में जनप्रतिनिधि वन होम-वन ट्री कैंपेन को सफल बनाने में लगे
सोसायटियों में लोगों ने पौधरोपण के लिए जमीन कर ली चिन्हांकित, अधिकारियों ने भी शासकीय कार्यालयों में पौधरोपण के लिए तैयारी कर ली
दुर्ग। वन होम-वन ट्री कैंपेन का उत्साह जिले में जोरों पर है। चाहे जमीनी दौरा हो या सोशल मीडिया पर, जनप्रतिनिधि लगातार लोगों को इस अभिनव कैंपेन के संबंध में प्रेरित कर रहे हैं। जिले के सोशल मीडिया साइट ट्विटर, फेसबुक पर भिलाई महापौर श्री देवेंद्र यादव एवं दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने वीडियो के माध्यम से लोगों से अपने घरों में पेड़ लगाने की अपील की है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव एवं उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू के भी वीडियो जिले के ट्विटर में हैं। सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इसके अलावा शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों को अपने पसंद के पौधों के बारे में अवगत करा दिया है। बीते दिनों सभी एसोसिएशन और सामाजिक संगठनों की बैठक कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बुलाई थी। इसके बाद इन संगठनों द्वारा भी पौधरोपण की तैयारियां की जा रही हैं।
डेढ़ लाख पौधे ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार- जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ लाख पौधे तैयार कर वितरण के लिए प्रेषित किये जा रहे हैं। किसी गांव में एक हजार और कहीं डेढ़ हजार पौधे वितरित किये गए हैं। गौठानों में विशेष रूप से इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मुनादी की जा रही है और लोग अपने पसंद के अनुसार फलदार पौधे एवं अन्य पौधे प्राप्त कर रहे हैं। इस संबंध में तीनों ब्लाक में बैठक लेकर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
पक्षकारों-वकीलों को वितरित कर रही पौधें- धमधा एसडीएम सुश्री दिव्या वैष्णव ने अभियान के लिए अनोखा नवाचार किया। उनसे कार्यालय में आने वाले पक्षकारों-वकीलों को वे पौधे लगाने आग्रह कर रही हैं। जो लोग इच्छुक हैं वे वहीं पर उन्हें पौधे उपलब्ध करा रही हैं।
सोसायटी में भी जमीन चिन्हांकित- शहर की सोसायटी में रह रहे लोगों ने भी पौधरोपण अभियान की तैयारी कर ली है। इसके लिए जमीन चिन्हांकित कर ली है। सिविल लाइन सोसायटी में सभी अधिकारियों ने इसके लिए जमीन चिन्हांकित की और इसे ठीक किया। अब वे 6 जुलाई को यहां पर पौधे लगाएंगे।
पाटन में भी तैयारी- एसडीएम श्री विनय पोयाम ने बताया कि हर पंचायत को लगभग हजार से डेढ़ हजार पौधे भिजवाये गए हैं। जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। पंचायतों के माध्यम से लोगों को पौधे देने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
बड़े शासकीय कैंपस में भी चल रही तैयारी- बड़े शासकीय कैंपस में भी तैयारी चल रही है। पीएचई अधिकारी श्री समीर शर्मा ने बताया कि हमने पौधरोपण की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए कैंपस के भीतर जगह चिन्हांकित कर ली गई है और पौधे तैयार कर लिये गए हैं।
#######
प्रशासन ने घोषित किए कंटेन्मेंट जोन
दुर्ग। जिला के अंतर्गत ग्राम फुण्डा, प.ह.न. 22, रा.नि.म. सेलूद, तहसील पाटन एवं रूआबांधा, एच.एस.सी.एल. काॅलोनी, वार्ड नंबर 62 एवं वार्ड नंबर 59 रिसाली सेक्टर, रिसाली, जिला दुर्ग में नया कारोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन उक्त चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहंुच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकत्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जाॅच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।