R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

शिवसेना ने छत्तीसगढ़ में असामयिक वर्षा के चलते किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राशि की मांग की

       बेमेतरा। छत्तीसगढ़: शिवसेना ने जिला प्रमुख दाऊ राम चौहान के नेतृत्व में ओलावृष्टि से होने वाले रवि फसलों के नुकसान की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से मांगा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को नुकसान की राशि दी जाए।

      छत्तीसगढ़ शिवसेना, ने बेमेतरा जिला प्रमुख एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाऊ राम चौहान के माध्यम से दिनांक 11-02-2024 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को रवि फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए राशि देने की मांग की है। चौहान ने बताया कि असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि से रवि फसलों को होने वाले नुकसान की आशंका के चलते उन्होंने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मांग की गई है। इसके तहत, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें विस्तार से बताया गया है कि बीमित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत उनकी रवि फसल की क्षतिपूर्ति का मुआवजा देना चाहिए। इसमें ओलावृष्टि, जलप्लावन, बादल फटना, और प्राकृतिक, आकाशीय बिजली के कारण होने वाले नुकसानों का विस्तार से आकलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button