छत्तीसगढ़ शिवसेना ने जिला बेमेतरा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की प्रशंसा करते हुए उनकी सशक्त कार्यप्रणाली को बड़ी बात कही, अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ सफल कार्रवाई की तारीफ की गई
बेमेतरा। शिवसेना के जिला प्रमुख और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाऊ राम चौहान ने बताया कि जिला बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की है। उनकी नेतृत्व में, बेमेतरा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब, जुआ सट्टा, और गांजा तस्करों के खिलाफ सफल कार्रवाई की जा रही है। चौहान ने सराहाना की, पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने नगर में कैंप लगाकर आम जनता और स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया है। इससे सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए कदम उठाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी के जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान, माखन सिंह, पुहुप वर्मा ने इस महत्वपूर्ण कदम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की और उन्हें फूल गुलदस्ता से भेंट की।