R.O. No. : 13047/ 53
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

महतारी वंदन सम्मेलन स्वामी विवेकानंद सभागार दुर्ग में 10 मार्च को

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में महतारी वंदन सम्मेलन 2024 स्वामी विवेकानंद सभागार पद्मनाभपुर दुर्ग में 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग शहर के विधायक श्री गजेन्द्र यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि विधानसभा क्षेत्र अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल, भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव, नगर निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, जिला पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
       इसी प्रकार भिलाई-01 में अम्बेडकर भवन (मंगल भवन), भिलाई-2 में नगर पालिक परिषद चरौदा, नगर पालिक निगम रिसाली में डोम शेड दशहरा मैदान रिसाली, पाटन/जामगांव एम में सामुदायिक भवन अटारी/पाटन एवं धमधा/अहिवारा में सर्व समाज मांगलिक भवन में महतारी वंदन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button