छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ में रोशन सिंह बम्भोले ने अंडा/उतई ब्लॉक के अध्यक्ष के रूप में संघ का संचालन संभाला
जिला दुर्ग में आयोजित बैठक में नए नेतृत्व का ऐलान, रोशन सिंह बम्भोले निर्वाचित हुए अंडा/उतई के ब्लॉक अध्यक्ष
अंडा, दुर्ग। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग ईकाई के अंतर्गत ब्लाक उतई/अंडा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में ब्लॉक के पत्रकारों की सहमति से रोशन सिंह बम्भोले को ब्लॉक अंडा/उतई के अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के अध्यक्ष ललित साहू एवं प्रभारी दुर्ग ग्रामीण राजेन्द्र साहू के नेतृत्व में रोशन सिंह बम्भोले को नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया। बैठक में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग ईकाई के विभिन्न पदों के लिए नेतृत्व में उनकी नियुक्ति की गई, जिसमें डॉ पिलेश्वर् साहू, सुरेन्द्र शर्मा, घनस्याम गजपाल, दिलीप साहू, संजय साहू, राजेश बंजारे, डोमन साहू, देवेंद्र पटेल, पवन बंजारे, लेखराम सोनवानी, माखन साहू, नवल किशोर जैसे सदस्यों को जिम्मेदारियों में नियुक्त किया गया। इस खास मौके पर संभाग उपाध्यक्ष दिनेश पुरवार, प्रदेश सलाहकार राफेल थॉमस, जिला अध्यक्ष ललित साहू, जिला महासचिव वैभव चंद्राकर, सचिव मनोज देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र पुरी गोस्वामी, कार्यकारिणी सदस्य अजय यादव सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।