जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियां शुरू
कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
निर्वाचन कार्यों की प्रारंभिक तैयारियां शुरू करने के दिये निर्देश
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी नें आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व के अनुसार प्रारंभिक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता के सुव्यवस्थित प्रबंधन, निर्वाचन व्यय अनुविक्षण, ईवीएम तथा शिकायत सेल, यातायात व्यवस्था, डाकमत पत्र होम वोटिंग, रूटचार्ट वाहन व्यवस्था, विडियोग्राफी सीसीटीवी कैमरा, एमसीएमसी समिति गठन, कर्मचारी कल्याण, ब्रेनलिपि मुद्रण, निर्वाचन प्रशिक्षण, समाग्री वितरण एवं वापसी केन्द्रों मे व्यवस्था और प्रेक्षकगणो के लिये जानकारियां तैयार करने के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सर्व कार्यालय/ विभाग प्रमुख अधिकारियों को अवगत कराया है कि निर्वाचन कार्यक्रम घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावशिल हो जायेगी। आचार संहिता प्रभावशिल होते ही सभी शासकीय, निगम मंडल, आयोग, राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम की अधिकारिक वेबसाइट्स से सभी जनप्रतिनिधियों के संदर्भ एवं तस्वीर तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही किया जाये। आचार संहिता लगते ही 24 एवं 48 घंटे के भीतर की जाने वाली कार्यवाही हेतु अभी से चिन्हांकित कर लिया जाये। निर्वाचन के दौरान फोर्स को ठहराने की व्यवस्था की कार्य योजना तैयार कर ली जाये। कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम संबंधित बीएलओ की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों में आवश्यक जानकारियां अभी से उल्लेखित कराना सुनिश्चि करें। उन्होंने कहा कि मतदान दल अथवा चुनाव कार्य में शासकीय सेवारत अधिकारी एवं कर्मचारी की ही डयूटी लगायी जायेगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को सक्रिय होकर चुनाव कार्य सम्पन्न करना हैं। बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त श्री दशरथ राजपूत एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी विभागों की समीक्षा की
विकसित भारत की तरह विकसित छत्तीसगढ़ एवं विकसित जिला बनाना हैः मुख्यमंत्री श्री साय
विगत 3 माह में सरकार द्वारा किए गए कार्यों गतिविधियों पर की चर्चा
दुर्ग, 13 मार्च 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभागवार अधिकारियों से संबंधित विभागों में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वर्तमान में चल रही योजनाओं से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री श्री साय ने विभागीय अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि विगत 3 महीनों में प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर जिले को विकसित बनाने का पूरा प्रयास किया है और भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य किया जाए। जिला प्रशासन की तरफ से इस ओर पूर्ण समर्थन दिया जाए। हम सभी लोक सेवक है, हमें लोक सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना है। विकसित भारत की तरह विकसित छत्तीसगढ़ एवं विकसित जिला बनाना है। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त कार्यों के प्रति पूर्ण रूप से जिम्मेदारी से कार्य करने कहा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जिले के डीएमएफ फंड का दुरूपयोग न हो। इससे ग्राम पंचायतों को लाभ मिले। ग्रामीणों व किसानों को अनावश्यक रूप से दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े। सभी कार्यालयों में अधिकारीगण समय पर उपस्थित हो। हर घर में बिजली की तरह ही जल जीवन योजना के अंतर्गत जल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की सड़क व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। बारिश के पहले जिले के समस्त सड़कों के गड्ढे भरे जाए।
अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। शिक्षा विभाग सुनिश्चित करे कि सभी शिक्षक निरंतर उपस्थित रहे। सभी स्कूलों में न्योता भोजन कार्यक्रम का प्रयोजन हो, जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त पौष्टिक आहार मिले। मनरेगा अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों का तत्काल भुगतान हो। स्वीकृत कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण हो। मुख्यमंत्री श्री साय ने पीएम आवास योजना से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की और कहा कि आवास का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। निगम व नगर पंचायत की टुकड़ियां बनाई जाए एवं समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने की योजना बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने खाद्य विभाग द्वारा जल्द से जल्द राशन कार्ड का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को राशि का भुगतान, कृषक उन्नति कार्यक्रम व बकाया बोनस राशि के सभी लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला प्रशासन ध्यान दे कि समय पर मिलिंग हो जाए, बारिश में धान खराब न हो।
मुख्यमंत्री श्री साय ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कानून व्यवस्था दुरूस्त की जाए। लोगों में कानून का डर बना रहे ताकि अवैध व अनैतिक कार्य न हो। नागरिकों को नए बनने वाले कानूनों की जानकारी होना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। शांतिपूर्वक चुनाव कराना सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने भी विगत 3 महीनों में विभागों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि भारत सरकार के साथ प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को भी इमानदारी और अनुशासन से कार्य करना है। 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की पूर्ति हेतु हमें मिलकर कार्य करना है। इसके लिए आवश्यक है कि समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों में कार्य व्यवहार अनुशासित हो और किसी भी प्रकार के कार्य लंबित न हो।
विडियो कान्फ्रेंसिंग में आयुक्त श्री सत्य नारायण राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, आईजी श्री आर.पी. गर्ग, एसपी जीतेन्द्र शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द एक्का, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश धु्रव एवं जिले समस्त विभागों के प्रमुख अधिकारीगण शामिल थे।
समाचार क्रमांक- 419
ःः00ःः
जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
लोकसभा निर्वाचन 2024
आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण हेतु सम्पर्क नम्बर जारी
0788-2325836 पर चौबीस घण्टे कर सकते हैं सम्पर्क
आबकारी विभाग द्वारा बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों एवं होटल ढाबों में लगातार गश्त जारी
दुर्ग 13 मार्च 2024/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, धारण एवं चौर्यनयन पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कार्यवाही तेज कर दिया गया है। बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों एवं स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के अतिरिक्त मैदानी (संदिग्ध एवं पारंपरिक) क्षेत्रों तथा विभिन्न होटल ढाबों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा आम नागरिकों के लिए टेलीफोन शिकायत नम्बर उपलब्ध करायी गई है, जिसके अन्तर्गत आबकारी विभाग दुर्ग के कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 पर 24ग7 घण्टे सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त सम्पर्क नम्बर पर आम नागरिक अपने आस – पास के क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन एवं धारण करने वाले आरोपियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करा सकते है। आबकारी विभाग दुर्ग के चुनाव नोडल अधिकारी अशोक अग्रवाल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आम नागरिकों के लिए उपलब्ध करायी गई टेलीफोन शिकायत नम्बर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही होगा, जिसमें प्रकरण प्रकाश में आने पर दोषियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया जावेगा।
आबकारी विभाग द्वारा विगत 09 मार्च 2024 को अवैध शराब के परिवहन/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर एक नीले रंग की एक्टिवा स्कूटी सीजी 07 सीडी 7175 एवं 30 पाव देशी मदिरा मसाला जप्त कर आरोपी विकास उर्फ विक्की यादव पिता विनोद यादव, निवासी सिकोला भांठा दुर्ग के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सिंह सेंगर के द्वारा विवेचना में लिया गया।
समाचार क्रमांक – 420
ःः00ःः
जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया पीएम-सूरज पोर्टल
-राष्ट्रीय निगम योजना की मदद से शिक्षित बेराजगारों को मिला स्वरोजगार
दुर्ग, 13 मार्च 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देशभर में लोगों को सूरज पोर्टल की सौगात दी। राष्ट्रीय पोर्टल सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित है। वंचितों को रोजगार के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। नमस्ते (छंजपवदंस ।बजपवद थ्वत डमबींदपेमक ैंदपजंजपवद म्बवेलेजमउ)योजनाओं से लाभार्थियों का सशक्तिकरण इस पोर्टल का उद्देश्य है। पोर्टल से रोजगार के अवसर तैयार होंगे। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा सीवर और सेप्टिक टैंको की सफाई के संचालन हेतु नमस्ते (छंजपवदंस ।बजपवद थ्वत डमबींदपेमक ैंदपजंजपवद म्बवेलेजमउ) योजना लागू किया गया है।
प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम सूरज योजना के तहत आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण योजनाओं के तहत विगत वर्षों में लाभांवित हुये हितग्राहियों को योजना के संबंध में जानकारी देने एवं भविष्य में इनके आर्थिक विकास हेतु राष्ट्रीय स्तर पर संचालित अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कामगार वर्ग के लोगों को आर्थिक लाभ देकर विकास की धारा से जोड़ने मुख्य उद्देश्य है। प्रधानमंत्री ने देशभर में अलग-अलग राज्यों से पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग लाभार्थियों से भी बातचीत की। समाज के सबसे असहाय वर्गो को उठाना हमारा उद्देश्य है। इस पोर्टल के माध्यम से वंचित समुदाय के लोगों को सीधे आर्थिक सहायता दी जाएगी। कही भी चक्कर लगाने की जरूरत नही है। नमस्ते योजना से सफाई कर्मचारियों का जीवन बेहतर होगा। सम्मान जनक जीवन की व्यवस्था इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल रूप से पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लांच किया। जिले में यह कार्यक्रम पद्मनाभपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया ।
वर्चुअल रूप में देश के 470 जिलों से जुड़े हुए थे। इस अवसर पर विधायक श्री ललित चंद्राकर एवं श्री गजेन्द्र यादव, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, आयुक्त नगर निगम दुर्ग श्री लोकेश चंद्राकर सहित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अंत्यावसायी निगम द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कामगार वर्ग के लाभार्थियों उपस्थिति थे।
इस अवसर पर विधायक श्री गजेन्द्र यादव अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि यह योजना सफाई कामगारों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना है। सीधे पोर्टल के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। हम सब बहुत भाग्यशाली हैं जो सरकार की योजनाओं से जुड़े हुए हैं।
कार्यक्रम के अंत में अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के सफल 08 लाभार्थियों को ऋण मुक्त प्रमाण पत्र एवं जय अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह नगपुरा के 15 आवेदकों के समूह को टीफिन/मध्यान भोजन व्यवसाय हेतु 3.00 लाख रूपये का ऋण, संध्या स्व-सहायता समूह ग्राम बिरेझर की 25 आवेदकों के समूह को सिलाई कार्य हेतु 5.00 लाख रूपये का ऋण एवं छत्तीसगढ़ महतारी स्व-सहायता समूह ग्राम डूमरडीह के 22 आवेदकों के समूह को 4.40 लाख रूपये का ऋण मिलेट्स के उत्पादकों की ब्रिकी हेतु ऋण का चेक वितरीत किया गया।
राष्ट्रीय निगम की योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया है। कृष्णा नगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग निवासी कु. तृप्ति बंजारे पिता श्री डेरेश्वर कुमार बंजारे (29 वर्ष) को 1 लाख रूपए की राशि ऋण में दी गई। तृप्ति को योजनांतर्गत मेडिकल स्टोर्स व्यवसाय हेतु वर्ष 2021 मंे 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से 5 वर्ष की अवधि हेतु ऋण स्वीकृत किया गया उनके द्वारा सफलतापूर्वक मेडिकल स्टोर्स का संचालन कर नियमित रूप से वितरीत ऋण की मूलधन व ब्याज अदा किया गया। 5 वर्ष की समयावधि के पूर्व ही इनके द्वारा मूलधन एवं ब्याज की राशि पटा दी गई जिसमें नियमानुसार इन्हे ब्याज में छूट भी प्रदाय किया गया एवं उन्हे आत्मनिर्भर बनने एवं समयावधि के पूर्व ही ऋण राशि व्याज सहित वापस किये जाने के कारण ऋण मुक्त प्रमाणपत्र दिया गया।
इसी प्रकार कृष्णा नगर सुपेला भिलाई की कुमारी तृप्ति बंजारे को 1 लाख रूपए मेडिकल स्टोर्स के लिए, पदमनाभपुर दुर्ग के श्री कुलदीप कोर्सेवाड़ा को 2 लाख रूपए रेडिमेंट कपड़ा व्यवसाय के लिए, पोटिया बस्ती के श्री जयप्रकाश पाटिल को 2 लाख रूपए टेलरिंग वर्क के लिए, राजीव नगर की कुमारी अंजली साहू को 1 लाख रूपए कपड़ा व्यवसाय के लिए, ग्राम नगपुरा निवासी श्रीमती भारती सिन्हा को 1 लाख रूपए कम्प्यूटर सेंटर व्यवसाय के लिए, ग्राम पाउवारा निवासी श्रीमती तारा साहू को एक लाख रूपए फोटोकापी एवं जनरल स्टोर्स के लिए, आर्य नगर कोहका की श्रीमती अनिता वर्मा को 1 लाख रूपए कपड़ा व्यवसाय के लिए प्रमाण पत्र दिया गया।
इसी प्रकार ग्राम गोड़पेण्ड्री पाटन, जिला दुर्ग निवासी श्री खोमन लाल खुटियारे पिता श्री देवलाल खुटियारे (26 वर्ष) को मुर्गीपालन व्यवसाय हेतु 2 लाख रूपए की राशि ऋण स्वीकृत की गई। खोमन लाल को वर्ष 2016 में 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से 5 वर्ष की अवधि हेतु ऋण स्वीकृत किया गया। उनके द्वारा भी सफलतापूर्वक मुर्गीपालन व्यवसाय का संचालन कर नियमित रूप से वितरीत ऋण को मूलधन व ब्याज की राशि पटाया गया। जिसके फलस्वरूप उन्हें ऋणमुक्त प्रमाण पत्र दिया गया।
समाचार क्रमांक- 421
ःः00ःः
जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे लोक सेवा केन्द्र, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की दी चेतावनी
दुर्ग 13 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम पाटन दीपक कुमार निकुंज और तहसीलदार पाटन उत्तम कुमार ध्रुव अचानक तहसील परिसर में स्थित लोक सेवा केन्द्र पहुंचे। यहां पर सबसे पहले लोक सेवा केन्द्र में आए हितग्राहियों से चर्चा किया। इसके बाद लोक सेवा केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम दीपक कुमार निकुंज ने लोक सेवा केंद्र के संचालक को निर्देशित किया की यहां पर आने वाले लोगों का काम समय पर पूरा करे। अनावश्यक बैठाकर न रखे, इसके अलावा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतानवी भी दी। सभी हितग्राहियों से सौम्य व्यवहार करें। साथ जो दिव्यांग और बुजुर्ग आते है उन्हे पहले प्राथमिकता देवंे।