कोरोना संक्रमण को कुम्हारी में रोकने तैयार किया जा रहा डाटाबेस, सर्वे के पश्चात नियत अंतराल पर फोन कर स्वास्थ्य की करेंगे पड़ताल
कुम्हारी में कोरोना संक्रमण पर होगी विशेष मानिटरिंग
कलेक्टर ने नगर पालिका में कोरोना संक्रमण को रोकने अमल में लाई जा रही कार्ययोजना की समीक्षा की
रायपुर से अपडाउन करने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य पर रहेगी विशेष नजर
दुर्ग। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज कोरोना संक्रमण को रोकने एवं अन्य विषयों को लेकर कुम्हारी नगर पालिका में चुनिंदा अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कुम्हारी नगरपालिका के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर एवं उपाध्यक्ष श्री के रविराव भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कुम्हारी सीएमओ से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बीते दिनों दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चूंकि बड़ी संख्या में कामकाजी लोग रायपुर से कुम्हारी आते-जाते हैं। चूंकि बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर जाते हैं अतः नियमित रूप से इनके स्वास्थ्य पर नजर रखना जरूरी है। इसके लिए सर्वे टीम बनाई गई है। इसमें सभी का मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है। यह डाटाबेस तैयार करना कई मायने में उपयोगी होगा। आप रैंडम आधार पर लोगों से फोन कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे। इससे स्थिति की मानिटरिंग करना आसान होगा। उन्होंने क्वारंटीन लोगों की संख्या भी पूछी। सीएमएचओ ने बताया कि कुम्हारी में 68 लोग होम क्वारंटीन हैं। इनकी मानिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने आपात स्थिति के लिए कम से कम सौ बिस्तर वाले आईसोलेशन सेंटर तैयार रखने के निर्देश भी सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि चूंकि कुम्हारी और अमलेश्वर दोनों ही रायपुर से जुड़े हैं अतएव यहां पर सैंपलिंग एवं लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार नजर अधिकारी रखें। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों में ज्यादा लोग जाते हैं वहां सैंपलिंग कराएं। मास्क के उपयोग के लिए लगातार अभियान चलाएं। जो मास्क नहीं लगाते, उन पर फाइन लगाएं। ठेलों में, चैक-चैराहों में बिना मास्क का उपयोग किये देखे जाने पर लोगों पर फाइन लगाएं। उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा सजगता बरतेंगे, कोरोना संक्रमण को रोकने में उतनी ही सफलता मिलेगी। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री जितेंद्र यादव भी उपस्थित थे।
पावर कट क्यों हो रहा है-
कुम्हारी में बार-बार पावर कट की स्थिति के बारे में बिजली कंपनी के अधिकारी से कलेक्टर ने पूछा। उन्होंने बताया कि स्थिति की समीक्षा की जा रही है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने पाटन ब्लाक के कुछ गांवों में भी ऐसी स्थिति के बारे में अधिकारी से पूछा। उन्होंने बताया कि खम्हरिया में सबस्टेशन के लिए प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही इस संबंध में प्रगति होगी।
इंग्लिश मीडियम स्कूल में 627 एडमिशन-
कलेक्टर ने इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन के बारे में भी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 627 छात्र-छात्राओं के एडमिशन हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि यहां पहली से ग्यारहवीं तक एडमिशन दिये जा रहे हैं।
#######
गौठानों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने कहा, कंपोस्ट खाद का उचित दर दिलाना करेंगे सुनिश्चित
धमधा के गौठानों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, कहा शतप्रतिशत गायों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, इससे बेहतर तरीके से विकसित होंगे गौठान
दुर्ग। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज धमधा ब्लाक के चार गौठानों का निरीक्षण किया। वे पेण्ड्रीतराई, लहंगा, दारगांव तथा भरनी के गौठान में गए। वहां उपस्थित स्वसहायता समूहों की महिलाओं का काम देखा और कहा कि आप लोग बड़ी मेहनत से कंपोस्ट खाद तैयार कर रही हैं। यह आपके लिए तरक्की का रास्ता खोलेगा। आपके कंपोस्ट खाद का उचित दर दिलाना प्रशासन सुनिश्चित करेगा। कलेक्टर ने गौठान समिति के सदस्यों से कहा कि गौठानों की प्रभावी भूमिका तभी हो सकती है जब गांव का सारा पशुधन गौठान इकट्ठा हो सके। इससे जैविक कृषि के लिए और गौधन योजना के लिए आपके पास पर्याप्त गोबर तैयार हो सकेगा। प्रशासन ने इसे खरीदने के लिए व्यवस्था भी तैयार की है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौठानों की आय का रास्ता खुल सकेगा। कलेक्टर ने स्वसहायता समूहों से बात की एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पूछा। पेण्ड्रीतराई में महिला स्वसहायता समूहों की सदस्यों ने बताया कि वे 25 किलो सब्जी उत्पादित कर लेती हैं और इसका गांव में ही विक्रय कर देती हैं। स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने बताया कि वे साबुन का उत्पादन भी कर रही हैं और अठारह हजार रुपए का साबुन इसी महीने क्रय कर चुकी हैं। कलेक्टर ने इसकी पैकेजिंग देखी और तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अपने ब्रांड को करीने से तैयार किया है। यह बहुत अच्छा है इसी तरह की मेहनत करती रहीं तो आगे आपका समूह काफी तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि समूहों को रिवाल्विंग फंड दिया जाए। उन्होंने गौठान में काम कर रही सभी महिला स्वसहायता समूहों को मत्स्यपालन के लिए मछली बीज देने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने इस संबंध में गौठानों में तैयार किए गए तालाब भी देखे। उन्होंने कहा कि गौठानों में मुर्गी पालन को भी बढ़ावा देना है जो समूह इस संबंध में इच्छुक हैं उनके प्रकरण तैयार किये जाए। जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि चैदहवें वित्त आयोग की राशि के माध्यम से गौठान की जरूरतों के कार्य पूरा करा लें। उन्होंने कहा कि पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि भी पंचायतों को जारी कर दी गई है। इस मौके पर सहायक कलेक्टर श्री जितेंद्र यादव, एसडीएम सुश्री दिव्या वैष्णव, सीईओ श्री प्रकाश मेश्राम भी उपस्थित थे।
नवाचार क्या कर रही हैं-
कलेक्टर ने महिलाओं से पूछा कि आप लोग किस तरह से नवाचार कर रही हैं। महिलाओं ने बताया कि कंपोस्ट खाद बनाने के लिए ही हमने नया तरीका चुना है। अब हम लोग डिकंपोसर का उपयोग कर रही हैं। इसके माध्यम से 90 दिन में बनने वाला खाद केवल 50 दिनों में तैयार हो रहा है। कलेक्टर ने हर गौठान में पांच अतिरिक्त वर्मी कंपोस्ट बनाने के निर्देश भी दिये।
देखा अहिवारा और धमधा का स्वास्थ्य केंद्र, साफसफाई की खराब स्थिति पर जताई सख्त नाराजगी-
कलेक्टर ने धमधा और अहिवारा दोनों ही स्वास्थ्य केंद्रों में साफसफाई की खराब स्थिति पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि साफसफाई एक बिल्कुल सामान्य व्यवस्था है जिसके संबंध में की गई लापरवाही से खराब व्यवस्था झलकती है। अस्पताल परिसर में तो ऐसा कतई नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप लोग जीवनदीप समिति से प्राप्त आय के माध्यम से अस्पताल में व्यवस्था और बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगले पंद्रह दिनों में वे अस्पताल में पुनः आएंगे, तब तक अस्पताल में मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सीएचसी धमधा के भवन के स्थल का चिन्हांकन भी किया। साथ ही यह भी कहा कि डिजाइन इस तरह तैयार हो कि बरगद के पेड़ को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचे।
पंद्रह अगस्त तक तैयार हो राजपुर का बीज प्रगुणन केंद्र-
कलेक्टर ने राजपुर के बीज प्रगुणन केंद्र के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने पंद्रह अगस्त तक पूरा काम समाप्त करने के निर्देश दिए। इस केंद्र के तैयार हो जाने से किसानों को सब्जी के बेहतर क्वालिटी के पौधे मिल पाने में आसानी होगी।
#######
कार्यालय के स्टेशनरी व इलेक्ट्रोनिक्स सुधारक की आवश्कता
दुर्ग। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई में संचालित विभिन्न व्यवसायों में लगने वाले कच्चे माल तथा कार्यालय में लगने वाली स्टेशनरी व इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कारपेंटरी, सिविल कार्य, हार्डवेयर, छपाई कार्य, ऑफिस स्टेशनरी, स्टील सामग्री, विद्युत सामग्री सप्लाई करने तथा कंप्यूटर, विभिन्न मशीन, मोटर, लेथ, सी.एन.सी. मशीन आदि सुधार करने के इच्छुक विक्रेता/सुधारक शासकीय नियमानुसार दस्तावेज सहित पंजीयन आवेदन विज्ञप्ति प्रसारित होने के एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
#######
विशेष लोक अदालत का शुभारंभ 11 जुलाई को
दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा राज्य स्तरीय ई-विशेष लोक अदालत 11 जुलाई को होना है जिसका शुभारंभ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मुख्य संरक्षक एवं कार्यापालक अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति की उपस्थिति में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सुबह 10ः30 बजे शुभारंभ होगा। उक्त ई-लोक अदालत के लिए कार्यवाहक जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से होने के संबंध में सूचना न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ को दी गई है। इस ई-विशेष लोक अदालत में किसी भी पक्षकार एवं अधिवक्ता को न्यायालय में उपस्थित नहीं होना है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा विशेष ई-लोक अदालत में 14 खंडपीठ का गठन किया गया है, जिसमें 09 खण्डपीठ जिला न्यायालय, 01 परिवार न्यायालय, 01 श्रम न्यायालय, 01 किशोर न्याय बोर्ड, 01 व्यवहार न्यायालय भिलाई-3, 01 व्यवहार न्यायालय पाटन के लिए खंडपीठ का गठन किया गया है। इसके अधिकारी एवं अधिवक्ता सदस्यगण के अलावा कर्मचारी ही उपस्थित होंगे। लोक अदालत हेतु राजीनामा योग्य प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के द्वारा की जाएगी। जिसके लिए राजीनामा योग्य प्रकरण के पक्षकार एवं उनके अधिवक्ताओं को संबंधित खंडपीठ न्यायालय की लिंक की जानकारी दे दी गयी है। इस विशेष लोक अदालत में किसी भी पक्षकार अथवा अधिवक्ताओं की व्यक्तिगत उपस्थित नहीं होना है।