R.O. No. : 13129/ 41
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

त्यौहारों में सामाजिक सौहार्द्र बना रहे यह सुनिश्चत करें : अपर कलेक्टर श्री एक्का

आपस में मिलजुलकर शांति-पूर्वक मनाये होली

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

       दुर्ग। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में होली पर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्वक मनाए जाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।

       अपर कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि आगामी होली त्यौहार एवं अन्य त्यौहारों में जिले में सामाजिक सौहार्द्र बना रहे यह सुनिश्चित करें। आगामी त्यौहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने शांति समिति के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी केे योगदान से जिले में सामाजिक सौहार्द, आपसी प्रेम एवं भाईचारा की गौरवशाली परंपरा रही है। हमें इस परंपरा को आगे भी कायम रखना है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बैठक में लिए गए निर्णय का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी त्यौहारों और पर्वाे को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए मनाये जाने का आग्रह किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग प्रदान करने पर बल दिया।

       होली को देखते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था, विद्युत उपकरण तार, ट्रांसफार्मर होलिका दहन के पास न हो यह सुनिश्चित करने, स्ट्रीट लाईट एवं सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के विरूद्ध पुलिस को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सा विभाग को होली पर्व के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टर की उपस्थिति, एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ डाक्टर एवं स्टाफ की भी ड्यूटी के निर्देश हैं।

       बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले, वाहनों में सामान्य हार्न की बजाय भद्दी और डरावनी हार्न लगाने वाले, डरावनी नकाब में घूमने वाले, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले, तीन सवारी तथा सड़कों पर फर्राटे भरने वालों के विरूद्ध पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। होली के अवसर पर पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग चलेगी।

       इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, श्री दीपक निकुंज, श्री महेश राजपुत, श्री लवकेश धु्रव, नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, एएसपी सुखनंदन राठौर, डीएसपी श्री सतीश ठाकुर सहित समिति के सदस्य एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

एफएसटी, एसएसटी दल पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें- संयुक्त कलेक्टर

       दुर्ग। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर के फ्लाईंग स्काड दल (एफएसटी), स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) और वीएसटी दल की बैठक संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन प्रकिया के दौरान निर्वाचन-क्षेत्रों में अत्यधिक प्रचार खर्चों, रिश्वत मदों का नगद या वस्तु रूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, शराब या असामाजिक तत्वों आदि के आवाजाही पर नजर रखने के लिए गठित दल पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें। कहीं भी शिकायत मिलने पर बिना किसी दबाव में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने एफएसटी और एसएसटी दलों को कार्यस्थल पर आने और जाने का समय को रजिस्टर में नियमित एंट्री भी करने कहा।

        उन्होंने अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाए जाने वाले नगदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखें। साथ ही संदेहास्पद वस्तुओं की वीडियोग्राफी कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव सहित संबंधित अधिकारी एफएसटी, एसएसटी एवं वीएसटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

 

 

मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापारा लक्ष्मी नगर वार्ड नं. 5 सुपेला भिलाई तहसील व जिला दुर्ग निवासी नीतू ठाकुर की विगत 29 जुलाई 2021 को साड़ी में आग लग जाने से जलने पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी।

       कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. नीतू ठाकुर के पुत्र वरूण ठाकुर एवं पुत्री लिशा ठाकुर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

Related Articles

Back to top button