लोकसभा निर्वाचन-2024: पोस्टल बैलेट ईडीसी की मार्किंग हेतु लगायी गई अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी की मार्किंग) तैयार करने हेतु विधानसभावार नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दल में अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। आदेशानुसार उक्त अधिकारी-कर्मचारी, नोडल अधिकारी डाकमत्र श्री दशरथ राजपूत आयुक्त नगर निगम चरौदा तथा नोडल अधिकारी चिन्हित प्रति श्री हरवंश सिंह मिरी संयुक्त कलेक्टर के मार्गदर्शन में कार्य संपादन करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन हेतु नोडल अधिकारी श्रीमती मीना साहू अतिरिक्त तहसीलदार पाटन के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी कृष्णदास बांधे राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्री पुरूषोत्तम यादव, श्री मनोज नायक। प्रभारी अधिकारी श्री ई. राकेश राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री सुशांत ठाकुर, श्री तुलाराम साहू, श्री राजेन्द्र वैष्णव, श्री टेकराम साहू। प्रभारी अधिकारी श्री नीलकंठ वर्मा के साथ पटवारी श्री केदारनाथ साहू, श्री चिन्मय, श्री शत्रुहन मिश्रा, श्री राजेन्द्र देवांगन। प्रभारी अधिकारी श्री मनोज कुमार मेहता राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री शंकर लाल टंडन, श्री मनोज भारती, श्री नवीन मिश्रा, श्री सुभाष कुमार साव और रिजर्व में प्रभारी अधिकारी श्री संतोष राय के साथ श्री प्रदीप तिवारी, श्रीमती पी जयालक्ष्मी को ड्यूटी लगायी गई है।
विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण हेतु नोडल अधिकारी श्री चन्द्रशेखर चन्द्राकर नायब तहसीलदार दुर्ग के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी श्रीमती पी. रत्ना शर्मा राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री डामन सिंह वर्मा, श्री रविन्द्र कुमार, श्री हरप्रसाद साहू, श्री निलेश साहू। प्रभारी अधिकारी सुश्री सोमा चौधरी के साथ पटवारी श्री चन्द्रमोहन यादव, श्री सूर्यकान्त निषाद, श्री यामिनी साव, सुश्री शिल्पा यादव। प्रभारी अधिकारी श्री पुरेन्द्र सिंह कोर्सेवाड़ा राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री अरूण कुमार राजपूत, श्रीमती श्वेता गेन्ड्रे, श्रीमती सुमन सिन्हा, श्रीमती प्रियंका ठाकुर। प्रभारी अधिकारी श्री राहुल साहू राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री रोहणी देशमुख, श्री प्रहलाद पाण्डे, श्रीमती कमलेश साहू और रिजर्व प्रभारी अधिकारी श्री द्वारिका प्रसाद परगनिहा राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री जयंत ठाकुर की ड्यूटी लगायी गई है।
विधानसभा क्षेत्र दुर्ग शहर हेतु नोडल अधिकारी श्री पवन कुमार ठाकुर नजूल तहसीलदार दुर्ग के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी शेषनारायण दुबे राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री छगनलाल सिन्हा, श्रीमती स्वपनिल राजपूत, श्रीमती ज्योति राजपूत, श्री रूपेन्द्र साहू। प्रभारी अधिकारी श्रीमती गीता देवांगन राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री राजेश देशमुख, श्री चन्द्रशेखर साहू, श्रीमती दीप्ती देशमुख, श्री रामस्वरूप पटेल। प्रभारी अधिकारी श्री प्रतिभा दिल्लीवार राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्रीमती मधुबाला, श्री पवन कुंजाम, श्रीमती बरखा मेश्राम। प्रभारी अधिकारी श्रीमती रेखा शुक्ला राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री राजेश बंजारी, श्री रमेश देशलहरे, श्री देवराम साहू और रिजर्व में प्रभारी अधिकारी श्री आदित्य झा राजस्व निरीक्षक एवं श्री दानेश्वर साहू राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री टीकूराम सार्वे, श्री खूबलाल देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र भिलाई नगर हेतु नोडल अधिकारी श्री गुरूदत्त पंचभाय अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी हिरेन्द्र क्षत्रीय राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री पी. सतीश, श्री प्रणय कुमार रामटेके, श्री चन्द्रशेखर सोनी, श्री राहुल तिवारी। प्रभारी अधिकारी श्री पवन चन्द्राकर राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री दयाराम देवांगन, श्री रंजीत कुमार मिश्रा, श्री मुकेश कुमार सोरी, श्री सोमेश्वर गजपाल। प्रभारी अधिकारी श्री गार्गी सत्यनारायण राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री अमन वर्मा, श्रीमती सरोज सेन और रिजर्व में प्रभारी श्री सत्येन्द्र कन्नौजे राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री छतीश कुमार साहू, श्री मोहित कुमार बंछोर की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र वैशाली नगर हेतु नोडल अधिकारी श्री ढालसिंह बिसेन नायब तहसीलदार दुर्ग के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी श्रीमती निधी वर्मा राजस्व निरीक्षण के साथ पटवारी श्री राजकुमार पाटिल, श्री कृष्ण कुमार सिन्हा, श्री चन्द्रकांत साव, श्री विरेन्द्र जंघेल। प्रभारी अधिकारी श्रीमती मंजू देवी सिंह राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री जयेन्द्र कुमार साहू, श्री विजय कुमार शर्मा, श्री सोमनाथ निर्मलकर, श्री केशवलाल साहू। प्रभारी अधिकारी श्री अरूण शर्मा राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री पिकेश जायसवाल, श्री कुलदीप सिंह साहू, श्री अमन श्रीवास्तव, श्री टीकमचंद सोनी। प्रभारी अधिकारी श्री व्यासनारायण राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री नरेन्द्र कुमार ध्रुवे, श्री नीतिन कुमार, श्री चन्द्रिका प्रसाद साहू, श्री जयकरण लाल सोनी और रिजर्व में प्रभारी अधिकारी श्री शीतल दास राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री घनश्याम रावटे, श्री संदीप देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र अहिवारा हेतु नोडल अधिकारी श्री रवि विश्वकर्मा नायब तहसीलदार भिलाई के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी श्री देवेन्द्र पाठक राजस्व निरीक्षण के साथ पटवारी श्री पवन कुमार साहू, श्री प्रवीण श्रीवास्तव, श्री विष्णु मधुकर। प्रभारी अधिकारी श्री मनीष कुमार राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री दीपनिरंजन सिंह, श्री भूषण लाल गजपाल, श्री अभिषेक सिन्हा, श्री हेमंत कुमार बंजारे। प्रभारी अधिकारी श्रीमती सुनीति निषाद राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री भारवी मिश्रा, श्री स्वदेश गुप्ता, श्री गगन कुमार, श्री चन्द्रिका प्रसाद खरे। प्रभारी अधिकारी श्री मीनू राठौर राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री प्रभाकर बघेल, श्री मधुकांत सिन्हा, श्री साधुराम ठाकुर, श्री दानी ठाकुर और रिजर्व में प्रभारी अधिकारी श्री रमेश कुमार वर्मा राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री आस्था तिवारी, श्री सुशील नेताम की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र साजा (आंशिक) हेतु नोडल अधिकारी सुश्री कविता पटेल नायब तहसीलदार धमधा के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी श्री मनीष डेहरे राजस्व निरीक्षण के साथ पटवारी श्रीमती सीमा मेश्राम, श्रीमती नेहा देवांगन, श्रीमती चन्द्रकला, प्रभारी अधिकारी श्री देवेश कुमार पाठक राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्रीमती भावना मजूमदार, श्रीमती संजना कंवर और रिजर्व में पटवारी श्रीमती मंजू तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा (आंशिक) हेतु नोडल अधिकारी श्री सुश्री कविता पटेल नायब तहसीलदार धमधा के नेतृत्व में प्रभारी अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाठक राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी श्री गीतानन्द पाण्डे, श्री इमरान आलम, श्री राजूलाल देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है।