R.O. No. : 13129/ 41
छत्तीसगढ़रायपुर

राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माना

छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के प्रावधान के अनुसार और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार यह निर्णय लिया है

       रायपुर। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि लोकसभा चुनाव-2024 के संचालन के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माना जाएगा। इसके साथ ही, ये अधिकारी निर्वाचन आयोग के नियंत्रण में रहेंगे। इस निर्णय को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग ने आज अधिसूचना जारी की है। यह निर्णय लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और भारत निर्वाचन आयोग के परिपत्र के आधार पर लिया गया है। इसके अनुसार, निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जाने वाले पुलिस अधिकारी चुनाव की अवधि के दौरान आयोग के नियंत्रण और अनुशासन के अधीन होंगे।

Related Articles

Back to top button