R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

लोकसभा निर्वाचन-2024: संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए प्राप्त नामांकनों की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की संवीक्षा

नामांकन के अंतिम दिन जिले में 29 अभ्यर्थियों ने खरीदे नामांकन, 27 ने किए जमा

संवीक्षा के दौरान 25 अभ्यर्थियों के नामांकन हुए स्वीकृत

 

       दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा की। नामांकन जमा करने के अंतिम दिवस तक संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए कुल 29 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे एवं 27 अभ्यार्थियों ने नामांकन जमा किए। जिनमें श्याम सुन्दर साहू लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी, विजय बघेल भारतीय जनता पार्टी, राजेन्द्र साहू इंडियन नेशनल काँग्रेस, डा. हरिशचन्द्र साहू निर्दलीय, सविता शैलेन्द्र बंजारे शक्ति सेना (भारत देश), बलदेव साहू निर्दलीय, अशोक जैन निर्दलीय, यशवंत सीताराम साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सुखदेव टंडन राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, शंकर ठाकुर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भानुप्रताप चतुर्वेदी निर्दलीय, अरूण जोशी निदर्लीय, राकेश साहू न्यायधर्मसभा, खिलानंद जसपाल निर्दलीय, अली हुसैन सिद्दीकी निर्दलीय, दिलीप रामटेके बहुजन समाज पार्टी, डॉ. अंजु केमे एकम सनातन भारत दल, अनूप कुमार पाण्डेय निर्दलीय, पुष्पा मैरिसा आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, शीतकरण महिलवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), विकास शर्मा लोकशाही एकता पार्टी, सन्तोष कुमार मारकन्डे निर्दलीय, ध्रुव कुमार सोनी उर्फ लंगूर सोनी निर्दलीय, भागबली सिवारे निर्दलीय, हरिचंद ठाकुर निर्दलीय सहित कुल 25 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। मनोज कुमार ध्रुव छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी एवं प्रदीप टाइटस इंडिया प्रजा बंधु पार्टी की पार्टियों को मान्यता प्राप्त न होने के चलते नामांकन अस्वीकृत किया गया।

 

 

लोकसभा निर्वाचन-2024: निर्वाचन ऑर्ब्जवरों ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

       दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एस.बी. शेट्टेनवर (आईएएस) एवं श्री लथकर श्रीकेश बालाजीराव (आईएएस), पुलिस प्रेक्षक श्री अनुपम शर्मा (आईपीएस) एवं व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पट्टनाशेट्टी (आईआरएस) ने संयुक्त रूप से शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी एआरओ एवं विभिन्न कार्यों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला भी सम्मिलित हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने निर्वाचन ऑर्ब्जवरों को जिले की मूलभूत जानकारियों से अवगत कराते हुए निर्वाचन तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि जिले में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 320 है। क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 4, महिला प्रबंधित मतदान केंद्रों की संख्या 60 है। दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्रों की संख्या 06, युवा कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्रों की संख्या 30 एवं आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 30 है। जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 14,21,188 है। जिसमें 7,05,874 पुरूष मतदाता, 7,15,261 महिला मतदाता एवं 53 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। 80$ मतदाताओं की संख्या 4887, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 8929, सेवा मतदाताओं की संख्या 1970 है। जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए समुचित प्रबंध किये जाएंगे। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यों के लिए गठित की गई विभिन्न ईकाइयों तथा प्रशिक्षण आदि के संबंध में भी अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के संबंध में अवगत कराया। जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने मतदाता जागरूकता हेतु जिले में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। निर्वाचन प्रेक्षकों ने कहा कि सभी एआरओं, नोडल अधिकारियों एवं प्रर्वतन एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए जिले में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए अपनी भुमिका का निर्वहन करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे, एएसपी श्री अभिषेक झा सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button