लोकसभा निर्वाचन 2024: जनपद पंचायत पाटन के ग्राम मर्रा में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रंगोली, मेंहदी, चित्रकला, जागरूकता रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये नागरिकों को किया गया मतदान हेतु प्रेरित
नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान को बढ़ावा देने जनपद पंचायत ग्राम पाटन के मर्रा में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रंगोली, मेंहदी, चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। नागरिकों के विशाल समूह के द्वारा मानव श्रृंखला भी बनाई गई। नागरिकों द्वारा विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। पाटन का संकल्प महान करेंगे शत्-प्रतिशत मतदान के नारे के साथ उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकों ने मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में चमेली निर्मलकर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, वह आराधना महिला क्लस्टर संगठन ग्राम दरबार मोखली की सदस्य भी हैं। इसी प्रकार मेहंदी में तनु, मुस्कान और नूपुर ने पुरस्कार हासिल किया। पेंटिंग में दीक्षा ने और नुक्कड़ नाटक में गीतांजलि और ग्रुप, कुंती और ग्रुप, तथा मर्रा एग्रीकल्चर कॉलेज ग्रुप ने पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत पाटन श्री मुकेश कोठारी, अतिरिक्त मुख्य कार्य अधि श्वेता यादव, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी सी एल भुआर्य जनपद पंचायत पाटन के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी गण, ग्राम मर्रा के नागरिक एवं अन्य पंचायतों से आए नागरिक उपस्थित थे।
लोकसभा निर्वाचन-2024: प्रशिक्षण में अनुपस्थित 10 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने की निलंबन की कार्यवाही
दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदान दल अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (बी.आई.टी.) दुर्ग में विगत 12 एवं 13 अप्रैल को आयोजित की गई थी। प्रशिक्षण में 10 अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित नहीं हुए। प्रशिक्षण तिथि को कर्त्तव्य पर उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) द्वारा अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उक्त नोटिस का जवाब यथा समय प्राप्त नहीं होने/संतोषप्रद नहीं होने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) द्वारा अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को प्रेषित किया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोक प्रतिनिधित्नव अधिनियम 1951 की धारा 20 (क) तथा सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत उक्त 10 अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्तों की पात्रता होगी। साथ ही उनके निलंबन अविध के लिए मुख्यालय निर्धारित किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार निलंबित अधिकारी-कर्मचारियों में क्रमशः सुश्री सविता कुकरेती (कर्मचारी कोड 590475) व्याख्याता ई (एल.बी.) उच्चतर माध्यमिक शाला दारगांव, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा होगा। सुश्री प्रेरणा अरोड़ा (कर्मचारी कोड 658631) व्याख्याता (वर्ग-2) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जामगांव-एम, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन होगा। सुश्री जया पाण्डेय (कर्मचारी कोड 749891) ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम होगा। श्री राजेन्द्र कुमार ठाकुर (कर्मचारी कोड 435395) सहायक प्राध्यापक कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर होगा। श्री विमल कुमार कोसले (कर्मचारी कोड 672415) शिक्षक (एलबी) शासकीय पूर्व माध्यमिक कण्डरका, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा होगा। श्री आशुतोष तिवारी (कर्मचारी कोड 745158) सहायक प्राध्यापक पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज अंजोरा, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज अंजोरा होगा। श्री शिशिर राव (कर्मचारी कोड 618757) सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केसरा, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड कार्यालय शिक्षा अधिकारी पाटन होगा। श्री मोहन सिंह ठाकुर कर्मचारी (कोड 709241) सहायक शिक्षक (एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला रिसामा, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग होगा। श्री अर्जुन सोनी (कोड 743545) सहायक ग्रेड-3 नगर पालिक निगम भिलाई, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय नगर पालिक निगम भिलाई होगा। श्री मनोज कुमार बिजौरा (कोड 608750) व्याख्यता (एलबी) शासकीय हाई स्कूल सेमरी निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन होगा। ज्ञात हो कि उक्त अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो, तीन के रूप में लगायी गई थी।
लोकसभा निर्वाचन-2024: अभ्यर्थियों के व्यय लेखन निरीक्षण हेतु तिथि निर्धारित
25 व 30 अप्रैल एवं 04 मई 2024 को
दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में रिटर्निंग ऑफिसर दुर्ग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा अभ्यर्थियों के व्यय लेखों के निरीक्षण की तिथि नियत की गई है। प्रथम निरीक्षण 25 अपै्रल, द्वितीय निरीक्षण 30 अपै्रल तथा तृतीय निरीक्षण 04 मई 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थी व्यय लेखन निरीक्षण हेतु स्वयं या एजेंट के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक इसमें प्रातः 10 से 11 बजे तक श्री विजय बघेल भारतीय जनता पार्टी, डॉ. अंजू केमे एकम सनातन भारत दल, श्री ए.एच सिद्दीकी निर्दलीय, पुष्पा मैरिसा आंबेटकराईट पार्टी ऑफ इंडिया। प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक श्री अशोक जैन, श्री बलदेव जैन निर्दलीय, श्री राकेश साहू न्याय धर्मसभा। दोपहर 12 से अपरान्ह 1 बजे तक श्री सुखदेव टंडन राष्ट्रीय जनसभा कांग्रेस पार्टी, श्री श्याम सुन्दर साहू लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी, श्री खिलानंद जसपाल निर्दलीय, श्री भगबली सिवारे निर्दलीय। अपरान्ह 1 से 1.30 बजे तक श्री अरूण जोशी निर्दलीय, श्री भानुप्रताप चतुर्वेदी निर्दलीय, श्री विकास शर्मा लोकशाही एकता पार्टी और श्री ध्रुव कुमार सोनी उर्फ लंगूर सोनी निर्दलीय।
इसी प्रकार द्वितीय पाली अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक इसमें अपरान्ह 2.30 से 3.30 बजे तक श्री राजेन्द्र साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री दिलीप रामटेके बहुजन समाज पार्टी और श्री यशवंत सीताराम साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी। अपरान्ह 3.30 से 4.30 बजे तक सविता शैलेन्द्र बंजारे शक्ति सेना (भारत देश), श्री अनूप कुमार पाण्डेय निर्दलीय, श्री संतोष कुमार मारकण्डेय निर्दलीय, श्री शंकर ठाकुर गोडवाना गणतंत्र पार्टी तथा अपरान्ह 4.30 से शाम 5.30 बजे तक श्री हरिचंद ठाकुर निर्दलीय, डॉ. हरिशचंद्र साहू निर्दलीय और श्री शीतकरण महिलवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) अपने व्यय लेखन की जांच कराएंगे।