R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

लोकसभा निर्वाचन 2024: आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा जिले के बस स्टेशनों एवं मुख्य मार्गों की सघन जांच

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।

       विभाग द्वारा लोकसभा निर्वाचन को सफल बनाये रखने हेतु चुनाव में मादक द्रव्यों की उपयोगिता के रोकथाम के उद्देश्य से अलग-अलग संदिग्ध एवं अपराधिक क्षेत्रों में सतत् जांच की कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा जिले के अन्तर्गत आने वाले होटल, ढाबों तथा रेलवे स्टेशन दुर्ग से आने-जाने वाले रेल यात्रियों की जांच की जा रही है।

       इसी कड़ी में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा 24 अप्रैल 2024 की रात्रि 2.30 से प्रातः 5.00 बजे तक महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश से आने वाली यात्री बसों एवं चार पहिया वाहनों का पुलगांव चौक पर सघन जांच किया गया। जांच के दौरान बस ड्राइवरों एवं कण्डक्टरों को किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति अथवा संदिग्ध सामग्री का पहचान होने पर कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 पर तत्काल सूचना दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री धीरज कन्नौजिया, श्रीमती सुप्रिया तिवारी, श्री पंकज कुजूर तथा आबकारी उप निरीक्षक श्री भुनेश्वर सेंगर, श्री हरीश पटेल, श्री भूपेन्द्र नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री सन्तोष दुबे ड्राईवर श्री जे दीपक राजू एवं श्री प्रकाश राव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

 

 

 

डाक मतपत्र हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित,

अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बीआईटी कॉलेज में

पुलिस बल के लिए रक्षित केन्द्र दुर्ग में

       दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में जैसे मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, सुरक्षाकर्मियों, एस.एस.टी., एस.एफ.टी. तथा वाहन चालक, क्लीनर के रूप में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने हेतु विधानसभावार बीआईटी कॉलेज दुर्ग में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्रों में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कराए जाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक सामग्री/दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है।

       प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन (62) के लिए साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 22, दुर्ग ग्रामीण (63) के लिए साइंस ब्लाक भूतल तल क्रमांक 05, दुर्ग शहर (64) के लिए साइंस ब्लाक भूतल तल क्रमांक 06 एवं 07 के लिए प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार धमधा श्री धर्मेश श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग श्री पवन ठाकुर को नियुक्त किया गया है।

       भिलाई नगर (65) के लिए साइंस ब्लाक भूतल तल क्रमांक 08, वैशाली नगर (66) के लिए साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 01, अहिवारा (67) के लिए साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 05 को सुविधा केन्द्र बनाया गया है, जिसके लिए नायब तहसीलदार दुर्ग सुश्री ज्योत्सना कलिहारी एवं श्री दाल सिंह बिसेन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

       इसी प्रकार साजा-68 (आंशिक) के लिए साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 13 और बेमेतरा-69 (आंशिक) के लिए साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 12 तथा अन्य जिले के लिए साइंस ब्लाक प्रथम तल कक्ष क्रमांक 10 को सुविधा केन्द्र बनाया गया है, जिसके लिए तहसीलदार धमधा श्री पंचराम सलामे एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री गुरूदत्त पंचभागे को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी मतदान हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुविधा केन्द्र स्थल में मतदान दल को उपलब्ध कराएंगे तथा मतदान पश्चात डाकमतों को सील बंद करके स्ट्रांग रूम कोषालय में जमा कराएंगे।

       मतदान करने की तिथि 28 अप्रैल से 01 मई 2024 को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक और 04 से 05 मई 2024 को प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है। इसी प्रकार समस्त विधानसभा (पुलिस बल) के लिए रक्षित केन्द्र दुर्ग को सुविधा केन्द्र बनाया गया है, जिसके लिए नायब तहसीलदार अहिवारा श्री कुंदनलाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। मतदान करने की तिथि 28 अप्रैल से 01 मई 2024 तक और 04 से 05 मई 2024 को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है।  

 

 

 

 

लोकसभा निर्वाचन-2024: निर्वाचन संबंधी कार्यो के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र में लगी अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी

       दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रूट चार्ट तैयार करने, वाहन प्रभारी की नियुक्ति, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने, मतदाता सूची का अवलोकन करने एवं सामग्री वितरण एवं वापसी संबंधी कार्याे के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री हरवंश सिंह मिरी के निर्देशन में पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए विधानसभावार जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

       प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा पाटन-62 हेतु प्रभारी स.अ.भू.अ. श्री रमेश कुमार साहू के सहायक अधिकारी रा.नि. श्री हिरेन्द्र क्षत्रीय, रा.नि. नजूल जांच श्रीमती संजू के साथ संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु सहायक कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 श्री प्रीतम साहू, स.ग्रे 3 श्री भारत उईके दुबे, चैनमैन श्रीमती गीता बाई एवं श्रीमती रानी राव की ड्यूटी लगाई गई है।

       विधानसभा दुर्ग ग्रामीण-63 हेतु प्रभारी स.अ.भू.अ.श्री रामपाल ठाकुर के सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. श्री अरूण कुमार, रा.नि.नजूल जांच श्रीमती सोमा व संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु सहायक कर्मचारी स.ग्रेड 3 श्री कुमार दास साहू, श्री गणेश देवदास, श्री महेन्द्र बेलचंदन की ड्यूटी लगाई गई है।

       विधानसभा दुर्ग शहर 64 हेतु प्रभारी स.अ.भू.अ. श्री पुनीत राम वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. श्री दोनश्वर साहू, रा.नि.नजूल जांच निधी वर्मा व संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु सहायक कर्मचारी स.ग्रे 3 श्रीमती जयश्री वर्मा, स.ग्रे.3 श्री जगतराम यादव, चैनमैन श्रीमती दुलसिया बाई की ड्यूटी लगाई गई है।

       विधानसभा भिलाई नगर 65 हेतु प्रभारी स.अ.भू.अ. श्री शंकर तिवारी को नियुक्त किया गया है। सहायक अधिकारी श्रीमती गार्गी सत्यनारायण, रा.नि.परि.भू. श्री राहुल कुमार साहू व संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु स.ग्रे.2 श्रीमती रेखादेवी पांडे, स.ग्रे3 श्री दीपक कुमार दुबे, श्री सागर कुमार साहू, चैनमैन श्री माखनलाल वर्मा, नोहर लाल वर्मा सहायक कर्मचारी होंगे।

       विधानसभा वैशाली नगर 66 हेतु प्रभारी अ.भू.अ. श्री आदित्य कंुजाम होंगे। सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. श्री पवन चंद्राकर, श्रीमती मीनू राठौर व संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु स.ग्रे.2 श्रीमती प्रीति ठाकुर, सुश्री साधना वर्मा, चैनमेन श्री ईश्वरी साहू सहायक कर्मचारी होंगे।

       विधानसभा अहिवारा 67 मंे प्रभारी स.अ.भू.अ. श्री अजय मरावी की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. श्री कैलाश साहू व संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है। सहयोग हेतु स.ग्रे.3 सुश्री पुष्पा साहू दुबे, श्री लोकेश साहू, चैनमेन श्री रविन्द्र श्रीवास्तव व श्रीमती सावित्री बाई सहायक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। मानचित्रकार भू-अभिलेख दुर्ग श्री आर.जे. लाल एवं श्री लक्ष्मणराव कोलचल्लेवार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्र एवं सेक्टर व रूट के नक्शे से संबंधित समस्त कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button