R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

हाउसिंग बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री जुनेजा ने बोर्ड की योजनाओं की ली जानकारी

       रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंग जुनेजा द्वारा आज नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल मुख्यालय पहुंचे और मण्डल की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं तैयार की जाए। निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से उनके कार्य दायित्वों की जानकारी और परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त द्वय श्री एच.बी. सिंह और श्री अजीत सिंह पटेल, मुख्य संपदा अधिकारी श्री एम.एस.शेख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button