R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

ग्राम पंचायत महमंद में हरेली मिलन के साथ गोधन न्याय योजना की शुरूवात, ग्राम के बुजुर्गों का पंचायत ने किया सम्मान

       बिलासपुर। लगातार चैथीं वर्ष ग्राम पंचायत महमंद में हरेली मिलन समारोह एवं बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इसी आयोजन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना की शुरूवात भी गई, इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय उपस्थित थे, ग्राम पंचायत के उपसरपंच नागेन्द्र राय ने अतिथियों के साथ किसानी के औजार हल, गैंती, कुदली, रांपा की विधिवत पूजा-अर्चना कर राज गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ करवाया।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण एवं दिलीप लहरिया ने कहा कि गोधन न्याय योजना भूपेश बघेल सरकार का क्रांतिकारी कदम साबित होगा, डेढ़ साल की सरकार ने किसानों की अर्थव्यवस्था के साथ ही रोजगार मूलक योजना लाकर भूपेश बघेल सरकार व्यक्ति परक विकास की ओर कदम बढ़ा रही है, विकास के केन्द्र में गांव का मजदूर किसान सामने रहेगा। गोधन न्याय योजना से जहां गौ माता की देखभाल होगी, वहीं गाय चराने वाले चरवाहों को प्रतिदिन गोबर से 200/- की आमदनी प्रारम्भ हो जायेगी। हरेली के इस अवसर पर सरकार ने इस योजना को जनता को सौंपा है, निश्चित रूप से गोबर के खाद का उपयोग जब अपने किसान अपने खेतों में करेंगे, तो रसायनिक खाद से मुक्ति मिलेगी।

       उक्त अवसर पर उपसरपंच नागेन्द्र राय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि लगातार चार साल से ग्राम पंचायत महमंद में हरेली मिलन समारोह आयोजित हो रहा है, जिसमें पूर्व में अमरजीत सिंह भगत, चुन्नी लाल साहू, बैजनाथ चन्द्राकर, शैलेश पाण्डेय एवं अटल श्रीवास्तव शामिल हो चुके है, इस वर्श करोनो संक्रमण एवं नेताओं की सरकारी आयोजन में व्यवस्तता को देखते हुए आमंत्रित नहीं किया और पंचायत ने यह निर्णय लिया कि ग्राम के सभी बुजुर्गों का सम्मान कर उनका आशिर्वाद लिया जाये, नागेन्द्र राय एवं उनकी टीम द्वारा बुजुर्गों के पास जाकर गमछा एवं श्रीफल देकर उनका सम्मान किया।

       कार्यक्रम में सहकारी समिति के राजकुमार रजक, जनपद सदस्य नारद रजक, पूर्व अध्यक्ष लालजी धीरज, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत सिंह, देवरीखुर्द शाला विकास समिति के एस.आर.टाटा, मजदूर नेता नागेश्वर मिश्रा, नवल सिंह, बी.सी.राय, सरपंच प्रतिनिधि अनिल निशाद, सचिव गंगेय निर्मलकर सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, मस्तूरी विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम धूमा, सिलपहरी, मानिकपुर, दोमुहानी, ढेंका के किसान एवं सहकारी समिति के संचालकगण उपस्थित थे।

       कार्यक्रम का संचालन दिलीप कश्यप ने किया, आभार प्रदर्शन अनिल निषाद ने किया।

Related Articles

Back to top button