विविध ख़बरें
ओलंपिक से पहले अपने रंग में दिखे नीरज चोपड़ा, पावो नूरमी गेम्स में जीता गोल्ड
तुर्कू (फिनलैंड) ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. मंगलवार (18 जून) को फिनलैंड के तुर्कू में हुए इन खेलों में भारत की ओर से सिर्फ नीरज चोपड़ा ने भाग लिया था. नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो …
The post ओलंपिक से पहले अपने रंग में दिखे नीरज चोपड़ा, पावो नूरमी गेम्स में जीता गोल्ड first appeared on Pramodan News.