रायपुर रेल मंडल ने आय बढ़ाने हेतु बिजनेस डवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) से लगभग 4,09,280 रुपये का राजस्व अर्जित किया
रेलवे द्वारा कम दूरी के माल परिवहन में दिये जा रहे रियायतों का लाभ से उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत तक फायदा
रायपुर। अर्थव्यवस्था पर जोर देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी हेतु माल ढुलाई को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर कई उपायों एवं कार्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है । भारतीय रेलवे द्वारा सभी रेलवे जोन में रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी के लिए सार्थक कदम उठाने हेतु बिजनेस डवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) का गठन कर कार्य किया गया है। बिजनेस डवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) में शामिल अधिकारी विभागीय कार्यों के साथ साथ विभिन्न फैक्ट्री मालिकों, कंपिनयों, छोटे व्यापारियों और वाणिज्यिक संगठनों से मिलकर रेलवे द्वारा माल परिवहन के लिए प्रोत्साहित कर रहे है साथ ही रेलवे की ओर से माल परिवहन के लिए दी जाने वाली विशेष रियायतों से भी उन्हें अवगत कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल ने एक मालगाड़ी के स्लैग का रैक भिलाई स्टील प्लांट से जामुल सीमेंट प्लांट को रवाना किया। पहले यह सामग्री सड़क मार्ग द्वारा परिवहन होती थी, रायपुर रेल मंडल ने शार्ट लीड कंसेशन के तहत 11 किलोमीटर दूरी के लिए फ्रेट रेट में लगभग 50% की छूट दी। भिलाई स्टील प्लांट से जामुल स्टील प्लांट के लिए 4031.8 टन माल परिवहन कर लगभग 4,09,280 रुपए राजस्व अर्जित किया। पहले फ्रेट परिवहन की दर लगभग 172.70 प्रति टन थी जो डिस्काउंट देने के बाद लगभग 101.50 रह गई। जिससे माल परिवहन करने वाले उपभोक्ता को लगभग 3,46, 315 रुपए का फायदा हुआ।
रायपुर रेल मंडल माल परिवहन को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है जिससे निरंतर रेल राजस्व में वृद्धि हो।