R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सिविल लाइन दुर्ग में श्रद्धांजलि समारोह

गोंड़ महासभा द्वारा महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना और माल्यार्पण

एमडी श्री ठाकुर ने महारानी दुर्गावती के जीवन पर डाला प्रकाश

समाज के लोगों ने 02 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

       दुर्ग। केंद्रीय गोंड़ महासभा धमधा गढ़ द्वारा आज गोंडवाना की महान वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान पर सिविल लाइन दुर्ग में महारानी दुर्गावती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर माल्यर्पण किया गया। पूरा माहौल महारानी दुर्गावती अमर रहें के नारों से गूँज गया। इस अवसर पर एमडी श्री ठाकुर ने महारानी दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डाला। समाज के लोगों ने 02 मिनट का मौन धारण कर श्रदांजलि दी। इस अवसर प्रमुख रूप से सीताराम ठाकुर, पन्नालाल नेताम, चुरामन कतलम, पार्षद महेश्वरी ठाकुर, ममता, पूर्णिमा, गीतेश्वरी, फेरुराम, राजेंद्र, गोल्डी, छात्र-छात्राएं व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button