R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़बेमेतरा

छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी ने दाऊ राम चौहान को बनाया प्रदेश सचिव

       बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी के सुप्रीमो और प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार ने दाऊ राम चौहान को उनकी कार्यशैली के आधार पर प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है। जिला बेमेतरा के जिला प्रमुख चौहान को अब बेमेतरा के साथ-साथ कवर्धा और मुंगेली जिलों का भी प्रभार सौंपा गया है। इस नियुक्ति के बाद, बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड सिग्नल चौक पर शिव सैनिकों ने चौहान का पुष्प हार से स्वागत करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं।

       चौहान ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए सभी शिव सैनिकों और पार्टी के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला, प्रदेश उप प्रमुख शिवा केसरवानी, कृष्ण यादव, विकास ठाकुर, और अन्य प्रदेश पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिले के शिव सैनिक सनत रात्रे, रोहित यादव, वीरू चौहान, दुर्गेश यादव, सुनील रात्रे, राजू मानिकपुरी, राहुल चौहान, नेम दास टंडन, ईश्वरी डेहरिया, नंदकुमार बंजारे, और कपिल टंडन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button