विविध ख़बरें
जाने वो फैक्टर जो महंगी कर रहे आपकी थाली, वेज से सस्ता क्यों हो गया नॉनवेज?
नईदिल्ली भारत में खाना-पीना महंगा हो रहा है. नवंबर 2023 के बाद से खाद्य महंगाई दर 8 फीसदी के ऊपर बनी हुई है. एक साल में ही ये लगभग तीन गुना बढ़ गई है. मई 2023 में 2.91% थी, जो मई 2024 में बढ़कर 8.69% हो गई. खाने का सामान कितना महंगा या सस्ता हुआ,