विविध ख़बरें
मतगणना की बारीकियां अधिकारियों को बतायी गई
दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत आगामी 11 दिसम्बर 2018 को मतगणना का कार्य संपन्न होगा। आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मतगणना से संबंधी टेबुलेशन दल (मैनुअल), रनर, कम्प्यूटर टेबुलेशन दल व जेनेसिस दल और ई.टी.बी.एस. से संबंधित अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया की बारीकियां के संबंध मंे विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई। कलेक्टर श्री उमेश अग्रवाल ने अधिकारियों को कार्य की महत्ता को ध्यान में रखते हुए गोपनीयता बरतने की सुझाव दी। उन्होंने कहा कि कही भी किसी भी प्रकार की चुक न हो, चुक के लिए अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। प्रशिक्षण पश्चात् स्वयं सिस्टम की जांच कर लेवें। उन्हांेने कहा कि किसी भी प्रकार के दिक्कत के लिए वे संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। ए.डी.एम. श्री संजय अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि वे डेटा एन्ट्री के दौरान कम्पीटिशन न करें। अधिकारी अति सावधानियां बरतना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियांे को मतगणना के दिन उपयोग किए जाने वाले साफ्टवेयर, मतगणना फार्मेट, 21-सी शीट व फार्म 22, निर्वाचन प्रमाण पत्र आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री के.एल. चैहान, ए.डी.एम. श्री संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रमोद शांडिल्य, एस.डी.एम. पाटन डाॅ. ज्योति पटेल एवं मतगणना के टेबुलेशन हेतु नियुक्त अधिकारी उपस्थित थे।