चेक पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था होगी शीघ्र लागू, सीएम डॉ. यादव ने दिए निर्देश
भोपाल
सीएम डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग की चेक पोस्ट की पुरानी व्यवस्था में बदलाव के निर्देश दिए हैं. अब परिवहन से जुड़ी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई होगी. आज रविवार को सीएम ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा रहे हैं. इस नाते परिवहन क्षेत्र में मध्य प्रदेश में कुछ बदलाव किए गए हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 1 जुलाई से परिवहन चेक पोस्ट जो अन्य प्रांतों की सीमा पर वाहनों के आवागमन के संबंध में भूमिका अदा करती हैं. वहां संबंधित जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर वर्तमान में हो रही अव्यवस्थाओं को दूर करने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का कदम उठाया गया है.
सीएम ने कहा, मध्य प्रदेश सुशासन के लिए जाना जाता है. परिवहन व्यवस्था के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर राज्य शासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. नई व्यवस्था से भारी वाहनों के संचालकों को किस प्रकार की असुविधा नहीं होगी. शिकायतों को दूर कर साफ सुथरे ढंग से परिवहन विभाग के मूल कार्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के प्रबंध किए गए हैं.
मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीडियो कांफ्रेंस में सभी जिलों से जुड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवहन विभाग को नई व्यवस्था में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए. प्रदेश में अब सीमावर्ती जिलों में नई व्यवस्था में उड़न दस्ते कार्य करेंगे. बाहरी वाहनों के संचालकों को कोई समस्या नहीं आएगी. नई पारदर्शी व्यवस्था सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि परिवहन विभाग द्वारा महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करने के लिए शिविर लगाए जाएं। यात्री बसों के संचालन में निर्धारित स्थान से बस चलाने के नियम का पालन किया जाए। समय सारणी का पालन किया जाए। स्कूल की बसों की चेकिंग भी की जाए। ग्रामीण परिवहन सेवा को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाए।
सीएम ने कहा, परिवहन विभाग के राजस्व संग्रहण में वृद्धि और व्यवस्थित कार्य प्रणाली लागू करने की पहल करते हुए मध्यप्रदेश में आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. शिकायतों को समाप्त किया जा सकेगा. वाहन चालकों और संचालकों की दिक्कतें दूर होंगी. प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत अहम निर्णय किया गया है. परिवहन क्षेत्र में चेक पोस्ट के स्थान पर चेक पॉइंट रहेंगे. अन्य राज्यों से लगे जिलों में मोबाइल उड़नदस्ते कार्य करेंगे. कुल 45 चेक पॉइंट रहेंगे.
माेहनद यादव ने कहा कि प्रदेश में 211 होमगार्ड के लिए आवश्यक व्यवस्था हुई है, जो सेवाएं देंगे. उन्हें नई परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत आवंटित जिलों में पदस्थ किया गया है. होमगार्ड जवान क्रमश: अपनी डयूटी करेंगे. प्रदेश में गुजरात राज्य में लागू पैटर्न के अनुसार कार्य किया जाएगा. परिवहन नाकों के स्थान पर मोबाइल टीम कार्य करेगी. चेक पॉइंट पर पदस्थ अमला समयावधि में बदलेगा. प्रदेश के 26 जिलों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ऐसे जिले चयनित किए गए हैं जो सीमावर्ती हैं.
The post चेक पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था होगी शीघ्र लागू, सीएम डॉ. यादव ने दिए निर्देश first appeared on Pramodan News.