R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

Breaking News: Rourkela Steel Plant में गैस रिसाव, सीनियर कर्मी समेत 5 ठेका मजदूर भर्ती

  • राउरकेला स्टील प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। गैस रिसाव की सूचना ने हड़कंप मचा दिया है। जानकारी मिल रही है कि करीब 6 कर्मचारी गैस की चपेट में आ गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP NEWS: QuestOn क्विज़ की चैंपियन बनी मैनेजर ऐमन अली और हिमांशु की टीम

बेहोशी की हालत में उन्हें राउरकेला जनरल हॉस्पिटल (Rourkela General Hospital) में भर्ती किया गया है। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। वहां मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला गया, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: 16 ट्रेनें कैंसिल, 6 ट्रेनें रवाना होंगी देरी से, पढ़िए डिटेल

आरएसपी के सीनियर ऑपरेटिव प्रदीप साहू (Senior Operative Pradeep Sahu) समेत पांच ठेका मजदूर चपेट आए हैं। आइसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया है। आक्सीजन कम न होने पाए, इसलिए सतर्कता बरती जा रही है। डाक्टरों की टीम उपचार में जुटी हुई है। फिलहाल, स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Nidhi Aapke Nikat 2.0 Camp: ईपीएफ पासबुक या पेंशन का टेंशन, पहुंचिए EPFO के कैंप में

यह भी चर्चा है कि राउरकेला स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-5 (Blast Furnace-5 of Rourkela Steel Plant) में यू-सील में लीकेज की वजह से गैस रिसाव हुआ। वहां मौजूद कर्मचारी चपेट में आ गए हैं। इसके बाद सेफ्टी डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया। गैस रिसाव को बंद करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। गैस मानीटर के जरिए पूरे एरिया की जांच करने के बाद अब हालात ठीक बताए जा रहे हैं। आरएसपी प्रबंधन की ओर से इस बाबत आधिकारिक बयान नहीं मिल सका है।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी कर्मचारियों को आवास मेंटेनेंस के लिए चाहिए 7500 रुपए छमाही

The post Breaking News: Rourkela Steel Plant में गैस रिसाव, सीनियर कर्मी समेत 5 ठेका मजदूर भर्ती appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button